
वनडे विश्व कप 2023: विराट कोहली ने जड़ा वनडे करियर का 48वां शतक, बनाए कई रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक (103*) जड़ा।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 48वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 97 गेंद में पूरा किया। इस पारी के दौरान 77वां रन बनाते ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन (566वीं पारी) भी पूरे किए।
कोहली ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और विश्व के चौथे बल्लेबाज बने हैं।
आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
शतक
कोहली ने छक्के से पूरा किया शतक
42वें ओवर की शुरुआत में भारत को जीत के लिए 1 और कोहली को शतक के लिए 3 रनों की जरूरत थी।
उस दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज नसुम अहमद ने पहली गेंद लेग स्टंप्स से बाहर फेंकी, लेकिन अंपायर ने उसे वाइड करार नहीं दिया।
उसके बाद कोहली ने दो बॉल पर जानबूझकर कोई रन नहीं लिया और तीसरी बॉल पर को सीधे सीमा रेखा से बाहर छक्के के लिए भेज दिया। इस तरह कोहली ने छक्के से शतक पूरा किया।
पारी
ऐसी रही कोहली की पारी और साझेदारी
कोहली जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे तब भारत मजबूत स्थिति में था।
इस परिस्थिति का फायदा उठाते हुए उन्होंने लाजवाब पारी खेली। उन्होंने पारी में 106.19 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 4 बेहतरीन छक्के जड़े।
कोहली ने दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल (53) के साथ 40, तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (19) के साथ 46 रन और चौथे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 83* रन की साझेदारी निभाई।
फॉर्म
विश्व कप 2023 में गजब की फॉर्म में है कोहली
कोहली ने विश्व कप 2023 में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और 129.05 की उम्दा औसत के साथ 259 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103* रन इसी मैच में आया है।
कोहली ने इस दौरान 90.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
उपलब्धि
कोहली ने जयवर्धने को पीछे छोड़ा
अपनी पारी के दौरान 35वां रन बनाते ही कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने (25,957) को पीछे छोड़ दिया।
इस सूची में पहले पायदान पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (34,357) हैं। उनके अलावा दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा (28,016), तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (27,483) हैं।
ऐसे में अब कोहली इस मामले में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
जानकारी
कोहली के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
कोहली (11) ICC टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने तेंदुलकर (10) का रिकॉर्ड तोड़ा है। रोहित और युवराज सिंह (9-9) इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
उपलब्धि
कोहली ने वनडे विश्व कप में नंबर-3 पर पूरे किए 1,000 रन
इस पारी के दौरान कोहली के विश्व कप में नंबर-3 पर अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 22 मैच की 22 पारियों में 1,029* रन बनाए हैं।
इस मामले में पोंटिंग शीर्ष पर हैं। उन्होंने 42 मैच की 40 पारियों में 46.56 की औसत से 1,723 रन बनाए थे। इसी तरह दूसरे नंबर पर काबिज संगकारा ने 23 मैच की 22 पारियों में 1,174 रन अपने नाम किए थे।
सफलता
कोहली ने लारा और डिविलियर्स को पीछे छोड़ा
कोहली ने अपनी शानदार पारी की बदौलत वनडे विश्व कप में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
वह इस टूर्नामेंट में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 30 मैचों में 53.70 की औसत से 1,289 रन बना लिए हैं।
इस पारी के दौरान कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (1,207) और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा (1,225) को पीछे छोड़ दिया।
करियर
कैसा रहा है कोहली का वनडे करियर?
कोहली का वनडे क्रिकेट करियर में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 285 वनडे की 273 पारियों में 58 की औसत और 93.71 की स्ट्राइक रेट से 13,342 रन बना चुके हैं।
इस प्रारूप में 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। उन्होंने 1,246 चौके और 144 छक्के भी लगाए हैं।