Page Loader
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: शतक के बाद विराट कोहली बोले- इस विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल
विराट कोहली ने लगाया 49वां वनडे शतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: शतक के बाद विराट कोहली बोले- इस विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल

Nov 05, 2023
07:13 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 326 का स्कोर बनाया। विराट कोहली 121 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 83.47 की रही। मैच के बाद विराट ने अपनी इस धीमी पारी को लेकर खुलासा किया। उन्होंने ने बताया कि ईडन गार्डन की पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था।

बयान

रोहित-गिल ने दी अच्छी शुरुआत- कोहली

विराट ने कहा, "यह ऐसा विकेट था जिस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल से शानदार शुरुआत मिली, मेरा काम इसे जारी रखना था। 10वें ओवर के बाद गेंद ने घूमना शुरू कर दिया और यह धीमी हो गई। मेरी भूमिका मेरे साथ खेल रहे अन्य बल्लेबाजों के साथ लंबी साझेदारी करने की थी। टीम प्रबंधन ने मुझे यही बताया था। श्रेयस अय्यर ने अच्छा खेला और अंत में हमने कुछ और रन बनाए।"

बयान

"जन्मदिन पर शतक लगाना बहुत खास"

विराट ने कहा, "टीम में हार्दिक नहीं हैं, इसलिए हमें 1-2 विकेट महंगे पड़ सकते हैं। हमें अंत तक खेलना होगा और मैच को आखिर तक ले जाना होगा। मैं खेलने का मौका देने और टीम की सफलता में योगदान देने के लिए भगवान का आभारी हूं। इस महान स्थल पर इतने दर्शकों के सामने अपने जन्मदिन पर शतक बनाना बहुत खास है। पिच धीमी है, हमारे पास बेहतरीन गेंदबाजी लाइन-अप भी है, लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।"