Page Loader
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को बताया अपना आदर्श, कहा- वह मुझे सही राह दिखती हैं
विराट कोहली इन दिनों एशिया कप 2023 में व्यस्त हैं (तस्वीर: X/@imVkohli)

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को बताया अपना आदर्श, कहा- वह मुझे सही राह दिखती हैं

Aug 30, 2023
05:25 pm

क्या है खबर?

विराट कोहली इन दिनों एशिया कप 2023 में व्यस्त हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अभ्यास के बाद अब वह टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका पहुंच चुके हैं। 2 सितंबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से और 4 सितंबर को नेपाल क्रिकेट टीम से होगा। दोनों ही मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे। इससे पहले विराट ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभीनेत्री अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अनुष्का को अपना आदर्श तक बताया है।

बयान

कोहली ने की अनुष्का की तारीफ

विराट ने कहा, "जीवन में मेरा आदर्श मेरी पत्नी हैं। वह मेरे बारे में सच्ची और ईमानदार राय देती है कि मैं कौन हूं, कहां खड़ा हूं और चीजें कैसी हैं। वह बहुत सम्मान के साथ जीवन जीती हैं। उसके पास सही काम करने और उस पर कायम रहने की ताकत है।" कोहली और अनुष्का की शादी को 5 साल से ज्यादा समय हो चुका है। दोनों 11 दिसंबर, 2017 को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए थे।

प्रदर्शन

एशिया कप में विराट का प्रदर्शन

वनडे विश्व कप 2023 को देखते हुए इस बार एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जा रहा है। आज से टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। विराट ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 61.30 की औसत से 613 रन बनाए। विराट ने 275 वनडे में 12,898 रन बनाए हैं। वह वनडे में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 65 अर्धशतक और 46 शतक जड़े हैं।