इस साल विराट कोहली का तीनों प्रारूप में कैसा रहा प्रदर्शन? आंकड़ों में जानिए
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कोहली ने अपनी पहली पारी में 36 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए।
यह इस साल कोहली की आखिरी पारी साबित हुई।
इस बीच 2024 में कोहली के तीनों प्रारूप में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक शतक के बावजूद फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं कोहली
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली लगातार निराश कर रहे हैं।
उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 27.83 की औसत के साथ 167 रन बनाए हैं।
उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए, जो इनकी इस दौरे पर इकलौती शतकीय पारी रही। इसके बाद से वह लगातार फॉर्म तलाश रहे हैं।
उन्होंने इस सीरीज में 5, 100*, 7, 11, 3, 36 और 5 रन के स्कोर किए हैं।
टेस्ट
इस साल 25 से कम रहा कोहली का टेस्ट में औसत
कोहली ने इस साल 10 टेस्ट खेले, इसकी 19 पारियों में 24.52 की औसत के साथ 417 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक लगाया।
यह 2011 के बाद उनका दूसरा सबसे खराब औसत रहा।
इससे पहले 2023 में उन्होंने 8 टेस्ट खेले, जिसकी 12 पारियों में 55.91 की औसत के साथ 671 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले साल 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे।
टी-20
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा प्रदर्शन?
यह साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी कोहली का खराब प्रदर्शन रहा था।
उन्होंने 2024 में 10 मैच खेले, जिसमें 18.00 की औसत और 119.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 180 रन बनाए थे।
टी-20 विश्व कप 2024 में भी कोहली लगातार असफल रहे थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 8 पारियों में 18.87 की औसत से 151 रन बनाए थे।
उन्होंने टी-20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था।
वनडे
इस साल कोहली ने सिर्फ 3 वनडे
इस साल भारतीय टीम ने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले 2 में टीम को शिकस्त मिली थी। इसके अलावा एक वनडे टाई रहा था।
भारत ने 2024 में सिर्फ श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे खेले और तीनों में कोहली खेले थे।
उस सीरीज में कोहली ने 19.33 की औसत के साथ कुल 58 रन बनाए थे। उनके स्कोर 24, 14 और 20 रन रहे थे।