सफल रन चेज में 90.40 की औसत से रन बनाते हैं कोहली, जानिए अद्भुत आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 22 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21वें मैच में 95 रन की शानदार पारी खेली। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम को 4 विकेट से शानदार जीत मिली। हालांकि, यह खिलाड़ी अपने वनडे करियर का 49वां वनडे शतक नहीं बना पाया। आइए हम उनके सफल रन चेज के चौंका देने वाले आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
दबाव में खेली कमाल की पारी
कोहली रन चेज करने में माहिर खिलाड़ी हैं। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में चेज करते हुए शानदार पारी खेली। पुणे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने जोरदार शतक लगाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 104 गेंदों का सामना किया और 95 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस विश्व कप में 3 बार 50+ का स्कोर के साथ एक शतक भी लगाया है। कोहली का औसत इस विश्व कप में 118.00 का रहा है।
सफल रन चेज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
सफल रन चेज के मामले में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 102 मैचों में 5,786 रन बनाए हैं। इस संबंध में सचिन तेंदुलकर (5,490) 4,300 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं। कोहली ने इस दौरान 23 शतक बनाए हैं। कोई अन्य बल्लेबाज 15 शतक भी नहीं लगा पाया है। कोहली रन चेज करते हुए 90.40 की औसत से रन बनाए हैं। 3,500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में यह सबसे ज्यादा है।
कोहली के कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड
घरेलू मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने भारत की जीत में 84.53 की औसत से 2,705 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 11 शतक और 12 अर्द्धशतक लगाए हैं। ये घरेलू परिस्थितियों में सफल रन-चेज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। तेंदुलकर 53.67 की औसत से 2,308 रन बनाकर कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं। विदेशी सरजमीं पर कोहली 88.68 की औसत से 1,951 रन बनाकर इस आंकड़े में सबसे आगे हैं।
वनडे क्रिकेट में रन चेज करने के दौरान कोहली के आंकड़े
कोहली के 7,794 वनडे रन लक्ष्य का पीछा करते हुए आए हैं। उनसे आगे केवल तेंदुलकर (8,720) हैं। कोहली इस दौरान 18 से अधिक शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनके नाम रन चेज में 27 शतक और 40 अर्द्धशतक हैं। 34 वर्षीय खिलाड़ी का वनडे क्रिकेट में रन चेज में औसत 65.49 का है। किसी अन्य बल्लेबाज का औसत 57 (न्यूनतम: 3,000 रन) भी नहीं है। ये आंकड़े बताते हैं कि कोहली अन्य खिलाड़ियों से कितने आगे हैं।