Page Loader
विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने को तैयार, अलीबाग में किया अभ्यास
विराट कोहली ने शुरू की रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की तैयारी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने को तैयार, अलीबाग में किया अभ्यास

Jan 27, 2025
05:49 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार हैं। वह 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ शुरू होने वाले मैच में दिल्ली क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को अलीबाग में अभ्यास भी किया। इसका एक वीडियो सामने आया है। वह बुधवार से दिल्ली की टीम के साथ अभ्यास शुरू करेंगे। कोहली ने आखिरी बार 2012 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

फैसला

BCCI के दिशानिर्देशों के चलते लिया फैसला

कोहली ने रणजी ट्रॉफी मैच खेलने का फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की बाध्यता के संबंध में जारी दिशानिर्देशों के बाद लिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की 3-1 से हार के बाद जारी दिशा-निर्देशों में खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया गया है। बता दें कि कोहली गर्दन की चोट के कारण दिल्ली के लिए पिछला मैच नहीं खेल पाए थे।

करियर

कैसा रहा है कोहली का प्रथम श्रेणी करियर?

कोहली ने अपना पिछला रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था, जहां उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 14 और 43 रन बनाए थे। कोहली ने अब तक कुल 155 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 258 पारियों में 48.23 की औसत से 11,479 रन बनाए हैं। उनके नाम 37 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं। बता दें कि कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 9,230 रन बनाए हैं।

जानकारी

इन रिकॉर्ड्स पर होगी कोहली की नजर

कोहली प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 11,500 रन पूरे करने से 21 रन दूर हैं। स्टार बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 40,000 रन बनाने का भी प्रयास करेंगे। उनके नाम लिस्ट-A क्रिकेट में 15,348 और टी-20 क्रिकेट में 12,886 रन दर्ज हैं।