ICC की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 8वें स्थान पर पहुंचे, बाबर आजम को हुआ नुकसान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भारत के विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को फायदा पहुंचा है। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज कोहली 2 पायदान के फायदे के साथ अब 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज जायसवाल 1 पायदान के फायदे के साथ 7वें स्थान पर मौजूद हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान के बाबर आजम को बड़ा नुकसान हुआ है। आइए ताजा रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
शीर्ष-10 में शामिल हैं भारत के ये 3 बल्लेबाज
कोहली के फिलहाल 737 रेटिंग अंक और जायसवाल के 740 रेटिंग अंक हैं। हालांकि, रोहित शर्मा शीर्ष रैंक वाले भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। वह 751 रेटिंग अंको के साथ छठे स्थान पर बरकरार हैं। हाल ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट खेलने वाले बाबर आजम को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अब 6 पायदान खिसककर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में 0 और 22 रन के स्कोर किए थे।
मोहम्मद रिजवान, हैरी ब्रूक और मुशफिकुर रहीम को हुआ फायदा
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अब 7 पायदान के फायदे के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में नाबाद 171 रन और 51 रन बनाए थे। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक 3 पायदान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 56 और 32 रन बनाए थे। मुशफिकुर रहीम 7 पायदान के फायदे के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट में इन गेंदबाजों को हुआ फायदा
श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 5 विकेट लिए थे। वह अब 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स 4 पायदान की बढ़त के साथ 16वें स्थान पर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के असिथा फर्नांडो (10 पायदान ऊपर 17वें स्थान पर) और पाकिस्तान के नसीम शाह (4 पायदान ऊपर 33वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर बने हुए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ये हुए प्रमुख बदलाव
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बल्लेबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन 3 पायदान ऊपर चढ़कर 9वें स्थान पर और शाई होप 32 पायदान ऊपर चढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजों में अकील होसेन 4 स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी गेंदबाज गुडाकेश मोती 10 पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के आदिल राशिद शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बने हैं।