विराट कोहली ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंचे, जानिए अन्य भारतीयों की स्थिति
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की। भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी शानदार फॉर्म का ईनाम मिला है। कोहली वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। उनके 715 रेटिंग अंक हो गए हैं। सूची में पहले नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (835) ने कब्जा जमा रखा है। आइए अन्य खिलाड़ियों की स्थिति भी जानते हैं।
शीर्ष-10 में अन्य भारतीयों की स्थिति
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में केवल 2 भारतीय ही शामिल हैं। कोहली के अलावा शुभमन गिल दूसरे स्थान पर काबिज हैं। गिल के 830 अंक हैं और पहले स्थान पर काबिज बाबर से केवल 5 अंक ही पीछे हैं। गिल की शानदार फॉर्म के चलते माना जा रहा है कि वह जल्दी ही नंबर 1 बनेंगे। गिल फिलहाल डेंगू से पीड़ित होने के चलते टीम से बाहर हैं। इसी के चलते वह पहला मैच नहीं खेल पाए थे।
रोहित शीर्ष 10 से हुए बाहर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष में से बाहर हो गए हैं। ताजा रैंकिंग में रोहित 10वें से 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 6 स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इमाम उल हक औसत प्रदर्शन के चलते 7वें से 9वें नंबर पर गिर गए हैं। हेनरिक क्लासेन 9वें से 10वें नंबर पर आ गए हैं। शानदार कमबैक करने वाले केएल राहुल 21वें से 19वें नंबर पर आ गए हैं।
वनडे गेंदबाजी में सिराज दूसरे नंबर पर
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड (682) ने पहले स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। दूसरे स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (664) काबिज हैं और वह हेजलवुड से ज्यादा पीछे नहीं हैं। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान (648) तीसरे नंबर पर जमे हुए हैं। कुलदीप यादव अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते 9वें से 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। एडम जैम्पा 11वें से 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर्स में शीर्ष 10 में हार्दिक अकेले भारतीय
वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले नंबर पर जमे हुए हैं। उनके 343 रेटिंग अंक हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (299) सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने कब्जा जमा रखा है। शीर्ष 10 ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या अकेले भारतीय के रूप में उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। पांड्या 7वें नंबर पर 225 रेटिंग अंकों के साथ काबिज हैं।