टी-20 विश्व कप 2022: पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी को विराट कोहली ने बताया सर्वश्रेष्ठ
क्या है खबर?
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के अहम मुकाबले में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 34वां अर्धशतक जमाया।
उनकी शानदार पारी की बदौलत ही भारतीय क्रिकेट टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही।
कोहली ने अपनी नाबाद 82 रनों की पारी को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है।
आइये जानते हैं कोहली की इस पारी और उनके बयान के बारे में।
बयान
पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं कोहली
कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
मैच के बाद कोहली ने कहा कि वह अपनी इस 82* रन की पारी को अपना सर्वश्रेष्ठ मानते हैं, क्योंकि यह मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी से एक कदम आगे निकल गई है।
कोहली ने कहा, "आज तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेली पारी मेरी सर्वश्रेष्ठ थी। आज मैं इसे उससे अधिक महत्वपूर्ण मानूंगा। हार्दिक ने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया।"
तारीफ
बाबर और रोहित ने की कोहली की तारीफ
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, "क्रिकेट फैंस के एक बड़े वर्ग ने कोहली को अनदेखा कर दिया था। लेकिन वह एशिया कप के दौरान नए जोश के साथ वापस आए। उनकी आज की पारी इस बात की सूचक है कि फॉर्म अस्थाई है और क्लास स्थाई है।"
रोहित शर्मा ने कहा, "विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की यह काबिले तारीफ है, यह भारत के लिए उनकी सबसे अच्छी पारी रही है।"
जानकारी
कोहली की पारी और हार्दिक के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी
विराट ने इस हाई वोल्टेज मुकाबले में धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए।
उन्होंने 154.72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में छह चौके और चार छक्के भी जमाए।
कोहली ने मुश्किल समय में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
हार्दिक ने 37 गेंदों में 40 रनों की उपयोगी पारी खेली।
आंकड़े
कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आंकड़े
कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 51.97 की औसत और 138.41 की स्ट्राइक रेट से 3,794 रन बनाए हैं।
वे भारत के लिए इस फॉर्मेट में 34 अर्द्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं।
कोहली अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक चौके (337) मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 113 छक्के भी लगाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में कोहली ने 81.33 की औसत से 488 रन बनाए हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान
भारत ने कैसे जीता मैच?
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए।
इफ्तिखार अहमद (51) और शान मसूद (52*) ने शानदार पारियां खेलीं।
भारतीय तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने स्विंग के जाल में फंसाकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरुआती झटकों के बाद लड़खड़ाती हुई नजर आई।
बाद में कोहली और हार्दिक की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।