
इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 साल पूरे करने पर विराट कोहली ने शेयर की स्पेशल पोस्ट
क्या है खबर?
18 अगस्त, 2008 को ही विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
कोहली ने अपने इस सफर के 11 शानदार साल पूरे कर लिए हैं और अब तक उनका सफर बेहद शानदार रहा है।
भले ही उनका सफर काफी लंबा हो चुका है, लेकिन अभी भी काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं और उन्होंने अब तक के अपने सफर को लेकर एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है।
पोस्ट
कोहली ने अदा किया भगवान का शुक्रिया
कोहली ने अब तक भगवान द्वारा खुद को दिए गए आशीर्वाद के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया।
भारतीय कप्तान ने ट्विटर पर लिखा, "2008 में युवा खिलाड़ी के रूप में डेब्यू करने के बाद 11 साल पूरा करने के बाद मैंने भगवान से इस आशीर्वाद की कल्पना नहीं की थी। उम्मीद करता हूं कि आप सभी को अपना सपना पूरा करने की हिम्मत और ताकत मिले।"
ट्विटर पोस्ट
कोहली का स्पेशल ट्वीट
From starting as a teenager on the same day in 2008 to reflecting on the journey 11 years after, I couldn't have dreamt of the blessings God has showered me with. May you all get the strength and power to follow your dreams and always follow the right path. 🇮🇳🙏😇#forevergrateful pic.twitter.com/sTZ7tKEoMz
— Virat Kohli (@imVkohli) August 19, 2019
आंकड़े
हर फॉर्मेट में रहा है कोहली का जलवा
कोहली के वर्तमान इंटरनेशनल आंकड़े इस प्रकार हैं:
77 टेस्ट मैचों में कोहली ने 53.8 की औसत के साथ 6,600 रन बनाए हैं और 25 शतक तथा 20 अर्धशतक लगाए हैं।
239 वनडे मैचों में कोहली के नाम 60.3 की औसत के साथ 11,500 रन दर्ज हैं। वनडे में कोहली ने 43 शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं।
70 टी-20 मैचों में कोहली 21 अर्धशतकों की बदौलत 2,300 रन बना चुके हैं।
फिरोजशाह कोटला
कोहली के नाम होगा कोटला का एक स्टैंड
कोहली की उपलब्धियों को देखते हुए दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में एक स्टैंड को उनका नाम दिया जाएगा।
DDCA प्रेसीडेंट रजत शर्मा ने कहा, "विश्व क्रिकेट में कोहली की उपलब्धियों ने DDCA को गर्व महसूस कराया है। कई उपलब्धि हासिल कर चुके कोहली को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है।"
शर्मा के मुताबिक कोहली के नाम स्टैंड किए जाने से दिल्ली के युवा क्रिकेटर्स को प्रेरणा मिलेगी।