टेस्ट क्रिकेट: विराट कोहली भारतीय टीम पर बन रहे बोझ? जानिए पिछले 5 साल के आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।
पर्थ टेस्ट में लगाए गए शतक को छोड़ दें तो वह 1 अर्धशतक भी नहीं लगा पाए। टीम के प्रदर्शन पर उनकी खराब बल्लेबाजी का असर पड़ा।
जब-जब उनके बल्ले से बड़ी पारी चाहिए थी, वह सस्ते में आउट हुए। पिछले 5 साल से वह इस प्रारूप में अच्छा नहीं कर पाए हैं।
औसत
हैरान करने वाले हैं कोहली के पिछले 5 साल के आंकड़े
साल 2019 से 2024 तक कोहली ने 46 टेस्ट मैच खेले। इसकी 78 पारियों में 35.84 की औसत से सिर्फ 2,617 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले थे।
कोहली ने 2 शतक साल 2019 में और 2 शतक 2023 में लगाए थे। 1 शतक पिछले साल आया था।
साल 2020, 2021 और 2022 में उनके बल्ले से 1 भी शतक नहीं निकला। इस दौरान वह भारत के लिए 19 टेस्ट मैच खेले थे।
रन
पिछले साल औसत 25 से कम रहा
कोहली ने साल 2024 में 10 टेस्ट मैच खेले थे और इसकी 19 पारियों में 24.52 की खराब औसत के साथ सिर्फ 417 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने 1 शतक और 1 ही अर्धशतक लगाया। यह 2011 के बाद उनका दूसरा सबसे खराब औसत रहा।
इससे पहले 2023 में उन्होंने 8 टेस्ट खेले, जिसकी 12 पारियों में 55.91 की औसत के साथ 671 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले साल 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे।
ऑफ स्टंप
बार-बार कर रहे हैं एक ही गलती
टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 के बाद कोहली तेज गेंदबाजों के खिलाफ 23 बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने 9 पारियों में बल्लेबाजी की और 8 बार वह इसी तरह से पवेलियन लौटे।
स्कॉट बोलैंड और कोहली का 7 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान 5 बार बोलैंड ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान को पवेलियन भेजा है।
करियर
टेस्ट क्रिकेट में लगातार गिर रही औसत
साल 2011 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले कोहली का औसत लगातार गिर रहा है। कभी 50 से ज्यादा की औसत रखने वाले इस स्टार खिलाड़ी की औसत अब 45 के करीब पहुंच गई है।
123 टेस्ट मैच खेलने वाले कोहली ने 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। वह 13 बार नाबाद भी रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254* रन रहा है।