भारत बनाम इंग्लैंड: विराट कोहली का बल्ला अहमदाबाद में नहीं चलता, जानिए हैरान करने वाले आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम की इस समय सबसे बड़ी परेशानी विराट कोहली का खराब फॉर्म है। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है और इससे पहले टीम आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने वाली है।
दूसरे वनडे में कोहली के बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले थे। पहले मैच में वह चोटिल होने के कारण नहीं खेले थे।
अहमदाबाद में भी इस खिलाड़ी के आंकड़े वनडे में कुछ खास नहीं रहे हैं।
बल्ला
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसे हैं कोहली के आंकड़े?
कोहली ने इस मैदान पर पहला वनडे मुकाबला साल 2010 में खेला था। आखिरी बार वह यहां साल 2023 में खेलते हुए नजर आए थे।
उन्होंने इस मैदान पर अब तक 9 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 9 पारियों में 27.33 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 246 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस मैदान पर एक भी शतक नहीं निकला है।
उन्होंने यहां 2 अर्धशतक लगाए है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन है।
बल्ला
किसी भी प्रारूप में नहीं चल रहा कोहली का बल्ला
कोहली ने पिछली 5 वनडे पारियों में 54, 24, 14, 20 और 5 के स्कोर बनाए हैं। कोहली ने जो आखिरी अर्धशतकीय पारी खेली थी, वह 2023 के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ आई थी।
कोहली अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करने के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेले और रेलवे के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट में उन्होंने 17, 6, 36, 5 और 3 के स्कोर बनाए।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने पहला वनडे मुकाबला साल 2011 में खेला था। उन्होंने अब तक 37 मैच खेले हैं। इसकी 37 पारियों में 40.75 की औसत से 1,345 रन बनाए हैं।
टेस्ट खेलने वाले देशों में कोहली का सबसे कम औसत इंग्लैंड के ही खिलाफ ही रहा है।
उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन (2,652) श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं।
करियर
कोहली के वनडे करियर पर एक नजर
कोहली ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2008 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 296 वनडे मुकाबले खेले हैं।
इसकी 284 पारियों में 57.96 की उम्दा औसत के साथ 13,911 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है। कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं।