Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विराट कोहली ने एक टेस्ट पारी में खेली अपनी दूसरी सर्वाधिक गेंदें
विराट कोहली ने खेली अदभुत पारी (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विराट कोहली ने एक टेस्ट पारी में खेली अपनी दूसरी सर्वाधिक गेंदें

Mar 12, 2023
04:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली। कोहली ने इस दौरान 364 गेंदों का सामना किया जो उनके लिए एक पारी में खेली गई दूसरी सर्वाधिक गेंदें हैं। इससे पहले कोहली ने 2016 में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रनों की पारी के दौरान 366 गेंदों का सामना किया था। यह केवल दूसरा मौका है जब उन्होंने 350 या उससे अधिक गेंदे खेली हैं।

बल्लेबाजी

कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

कोहली ने नवंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और 41 पारियों से चले आ रहे इंतजार को खत्म किया। यह कोहली का 75वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 11वीं बार 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। कुल 16वीं बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करके उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है। वह सचिन तेंदुलकर से भी तेज 75 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।