वेस्टइंडीज की सरजमीं पर कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद आराम कर रही है। वह इस समय कोई क्रिकेट नहीं खेल रही है। टीम 3 जुलाई को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी।
वहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे।
WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए विराट कोहली के लिए ये दौरा काफी अहम होने वाला है। ऐसे में आइए वेस्टइंडीज में उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
टेस्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 19 पारियों में 43.26 की औसत से 822 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन रहा है।
वेस्टइंडीज की धरती पर कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 35.61 की औसत से 463 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से वहां 1 शतक और 2 अर्धशतक निकला है।
वनडे
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। उन्होंने अब तक 42 वनडे मैच खेले हैं और 66.50 की उम्दा औसत के साथ 2,261 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 157 रन रहा है।
वेस्टइंडीज की धरती पर कोहली ने 18 वनडे खेले हैं और इसकी 17 पारियों में उन्होंने 58.92 की औसत से 825 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में भी कोहली का प्रदर्शन रहा है शानदार
कोहली टी-20 विश्व कप के बाद भारत के लिए क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट खेलते नजर नहीं आए हैं। हाल ही में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने लगातार 2 शतक लगाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में उन्होंने 14 मैच की 13 पारियों में 57.00 की औसत से 570 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा है।
वेस्टइंडीज में उन्होंने 3 टी-20 मैच खेले हैं और 112 रन बनाए हैं।
आंकड़ें
कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
कोहली ने भारत के लिए 109 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 48.72 की औसत के साथ 8,479 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 274 मैच की 265 पारियों में 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 में कोहली ने 115 मैच में 52.73 की औसत से 4,008 रन बनाए हैं।