विराट कोहली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए बन सकते हैं खतरा, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होगा।
दोनों टीमें विश्व कप को देखते हुए अपनी टीम को तैयार करना चाहेंगी।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता है। ऐसे में वह कंगारू टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला साल 2009 में खेला था।
उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 46 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 44 पारियों में 52.97 की उम्दा औसत के साथ 2,172 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 95.34 की रही है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं, इनमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन रहा है। वह 3 बार नाबाद भी रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कोहली ने श्रीलंका क्रिकेट टीम (2,506) के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया (2,172) के ही खिलाफ बनाए हैं। तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम है, जिसके खिलाफ कोहली के बल्ले से 66.50 की औसत से 2,261 रन निकले हैं।
बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (3,077) ने बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी डेसमंड हेन्स इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने (2,262) रन बनाए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ (2,251) रन बनाए हैं।
विवियन रिचर्ड्स (2,187) रनों के साथ चौथे और कोहली (2,172) पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। कोहली इस सीरीज के दौरान हेन्स का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज पोंटिग को पछाड़ सकते हैं कोहली
कोहली ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 112 बार 50 से अधिक की पारी (शतक- 47 और अर्धशतक- 65) खेली है।
अभी वह इस मामले में रिकी पोंटिंग के बराबर चल रहे हैं, जिन्होंने 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं। इस सीरीज में कोहली पोटिंग को पछाड़ सकते हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 145 बार यह कारनामा किया था। उन्होंने 96 अर्धशतक और 49 शतक लगाए थे।
करियर
कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन?
कोहली टेस्ट क्रिकेट में 111 मैच खेले हैं और 49.29 की औसत के साथ 8,676 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 280 मैच खेले हैं और 57.38 की औसत से 13,027 रन बनाए हैं। वनडे में उनके बल्ले से 47 शतक और 65 अर्धशतक निकले हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 115 मैच में 52.73 की औसत से 4,008 रन बनाए हैं।