विराट कोहली का टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहा है? जानिए आंकड़े
वनडे सीरीज में हार झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर मौजूद भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज अहम रहने वाली है। ऐसे में मेहमान टीम अपने प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। इस बीच कोहली के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में किए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रहा है कोहली का औसत
कोहली का बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक चार टेस्ट खेले है, जिसकी पांच पारियों में उन्होंने 78.40 की उम्दा औसत से 392 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 204 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो शतक लगा लिए हैं। उनके बांग्लादेश के खिलाफ स्कोर क्रमशः 14, 204, 38, 0 और 136 उनके स्कोर रहे। बांग्लादेश के बाद कोहली का दूसरा सबसे बेहतर औसत श्रीलंका (68.28) के खिलाफ रहा है।
बांग्लादेश में कोहली ने खेला है सिर्फ एक टेस्ट
कोहली ने बांग्लादेश में सिर्फ एक टेस्ट खेला है, जिसकी इकलौती पारी में उन्होंने 14 रन बनाए थे। साल 2015 में खेला गया वो टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ था। उस मैच में भारतीय टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
बांग्लादेश दौरे पर ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं कोहली
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में इंग्लैंड के जॉफ बॉयकॉट (8,114) और केविन पीटरसन (8,181) से आगे निकल सकते हैं। कोहली ने एशिया में खेलते हुए 4,255 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में एशिया में खेलते हुए अपने 4,500 रन पूरे कर सकते हैं। कोहली ने टेस्ट में अब तक 27 शतक लगाए हैं। वह एक और शतक लगाकर जो रूट, हाशिम अमला और माइकल क्लार्क की बराबरी कर सकते हैं।
बेमिसाल रहा है कोहली का टेस्ट करियर
कोहली ने अपने करियर में 102 टेस्ट मैचों में लगभग 50.00 की औसत से 8,074 रन बनाए हैं। उनके नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। विशेष रूप से कोहली ने टेस्ट करियर में सात दोहरे शतक लगाए हैं, जो कि भारतीय खिलाड़ियों में सर्वाधिक हैं। साल 2022 में कोहली ने सिर्फ चार टेस्ट खेले हैं, जिसमें 31.42 की औसत से 220 रन बनाए। इस साल वह टेस्ट में कोई भी शतक नहीं लगा सके हैं।