विराट कोहली ने पिछले 10 में से 5 सीमित ओवर ICC टूर्नामेंट में बनाए सर्वाधिक रन
हाल ही खत्म हुए वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 11 मुकाबलों में 95.62 की औसत और 90.32 की स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टूर्नामेंट में कोहली के आंकड़े शानदार हैं। पिछले 10 सीमित ओवर (वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) ICC टूर्नामेंट में से 5 में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं।
पिछले ICC टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
कोहली ने टी-20 विश्व कप 2012 में 185, टी-20 विश्व कप 2014 में 319, टी-20 विश्व कप 2016 में 273, टी-20 विश्व कप 2022 में 293 और विश्व कप 2023 में 765 रन बनाए थे। शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में 363, विश्व कप 2015 में 412, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 338 रन बनाए थे। इसी तरह रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में 648 और केएल राहुल ने टी-20 विश्व कप 2021 में 194 रन बनाए थे।
विश्व कप 2023 में कोहली के आंकड़े
हाल ही खत्म हुए वनडे विश्व कप 2023 में कोहली ने सबसे ज्यादा 765 रन बनाए। उनके अलावा रोहित ने 11 मुकाबलों में 597 और क्विंटन डिकॉक ने 10 मुकाबलों में 594 रन बनाए। कोहली ने बांग्लादेश (103*), दक्षिण अफ्रीका (101*) और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (117) के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (85), अफगानिस्तान (55*), न्यूजीलैंड (95), श्रीलंका (88), नीदरलैंड (51) और फाइनल में कंगारू टीम (54) के खिलाफ अर्धशतक लगाया।