विराट कोहली का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिल्ली के लिए कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लम्बे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हैं।
30 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आखिरी ग्रुप मैच के लिए वह उपलब्ध होंगे। यह मुकाबला रेलवे क्रिकेट टीम के खिलाफ होगा।
उनके अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रणजी खेलने जा रहे हैं।
आइए जानते हैं कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिल्ली के खिलाफ कोहली के आंकड़े कैसे हैं।
साल
साल 2012 में आखिरी बार दिल्ली के लिए खेले थे कोहली
कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच साल 2012 में खेला था। वो मुकाबला गाजियाबाद में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया था।
उस मैच में दिल्ली की टीम में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा जैसे सितारे मौजूद थे, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम में सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल थे।
लगभग एक दशक से ज्यादा समय के बाद कोहली घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे।
प्रथम श्रेणी
दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोहली के आंकड़े
कोहली ने दिल्ली के लिए पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला साल 2006 में खेला था। उन्होंने अब तक 25 मैचों की 40 पारियों में 52.65 की धमाकेदार औसत के साथ 1,843 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 6 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रन रहा है।
कोहली दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 11वें स्थान पर हैं। मिथुन मन्हास (5,991 रन) सूची में पहले स्थान पर हैं।
रणजी
रणजी ट्रॉफी में कैसे हैं कोहली के आंकड़े?
36 साल के कोहली ने रणजी ट्रॉफी में अब तक 23 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 50.77 की उम्दा औसत के साथ 1,574 रन बनाने में सफल रहे हैं।
आखिरी बार जब कोहली ने रणजी मुकाबला खेला था तो वह पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाकर आउट हुए थे।
दोनों पारियों में उन्हें उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था।
प्रदर्शन
हाल के दिनों में कोहली के बल्ले से नहीं निकले हैं रन
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 9 पारियों में 23.75 की औसत के साथ 190 रन बनाए थे।
उन्होंने पहले पर्थ टेस्ट में शतक लगाया था और उसके बाद उनके बल्ले से रन ही नहीं निकले थे।
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्होंने 6 पारियों में 15.50 की निराशजनक औसत के साथ सिर्फ 93 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया था।