विराट कोहली टी-20 विश्व कप में पहली बार हुए शून्य पर आउट, जानिए आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली USA क्रिकेट टीम के खिलाफ 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोल्डन डक (पहली गेंद) पर आउट हो गए। उन्हें सौरभ नेत्रवलकर ने अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह अपने टी-20 विश्व कप करियर में पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं। आइए इस प्रारूप में उनके आंकड़े जानते हैं।
टी-20 विश्व कप 2024 में निराशजनक रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली का इस विश्व कप में प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा है। पिछले तीन मैचों में उनके स्कोर क्रमश: 1, 4 और 0 के रहे हैं। वह इस विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं, लेकिन यह बदलाव उन्हें रास नहीं आ रहा है।
टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
टी-20 विश्व कप में कोहली ने अब तक 30 मैच की 28 पारियों में 67.41 की औसत और 130.52 की स्ट्राइक रेट से 1,146 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक जड़े हैं, जो कि किसी भी बल्लेबाज में सर्वाधिक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 89 रन का रहा है। इस मैच से पहले वह टी-20 विश्व कप में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए थे। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 से कम हुई कोहली की औसत
इस मैच की असफलता के बाद कोहली की औसत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 से नीचे (49.90) आ गई है। उन्हें 50 या उससे ऊपर की औसत बनाए रखने के लिए इस मैच में कम से कम 8 रन बनाने की जरूरत थी। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 120 मैचों में 137.91 की औसत से 4,042 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 122 रन का रहा है।