Page Loader
एशिया कप: विराट कोहली 4 अलग-अलग विरोधियों के खिलाफ शतक बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी
विराट कोहली ने एशिया कप में लगाए हैं 4 शतक (तस्वीर: X/@imVkohli)

एशिया कप: विराट कोहली 4 अलग-अलग विरोधियों के खिलाफ शतक बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी

Aug 23, 2023
04:56 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब 6 दिन का समय बचा है। 30 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज होगा और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। वनडे विश्व कप 2023 को देखते हुए इस बार एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जा रहा है। एशिया कप में विराट कोहली 4 अलग-अलग विरोधियों के खिलाफ शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

आंकड़े

कोहली ने लगाए हैं 4 शतक

विराट ने एशिया कप में 4 शतक लगाए हैं। उन्होंने 3 वनडे प्रारूप में और 1 टी-20 प्रारूप में लगाया है। उन्होंने श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में और अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 में शतक लगाया है। कोहली ने एशिया कप 2012 में श्रीलंका के खिलाफ 108 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए थे। उन्होंने एशिया कप 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन और 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे।

आंकड़े

सनथ जयसूर्या ने लगाए हैं 6 शतक

कोहली एशिया कप में वनडे प्रारूप में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक ने भी 3 शतक लगाए हैं। एशिया कप के टी-20 प्रारूप की बात करें तो कोहली के अलावा हांगकांग के बाबर हयात ने शतक लगाया है। हयात ने 19 फरवरी, 2016 को ओमान के खिलाफ 60 गेंदों पर 122 रन बनाए थे। एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (6) ने लगाए हैं।