IPL: प्ले-ऑफ मुकाबलों में फ्लॉप रहे हैं कोहली, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) शुक्रवार को 13वें सीजन का एलिमिनेटर खेलेगी।
कोहली पहले सीजन से ही IPL का हिस्सा हैं और उन्होंने अब तक प्ले-ऑफ के 10 मैच खेले हैं।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली IPL के प्ले-ऑफ में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।
आइए जानते हैं प्ले-ऑफ में क्या रहे हैं कोहली के आंकड़े।
रन
10 में से चार पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं कोहली
2009 से 2016 के बीच कोहली ने RCB के लिए 10 प्ले-ऑफ मैच खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से केवल दो अर्धशतक ही निकले हैं।
इन 10 में से चार पारियों में तो कोहली दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं।
प्ले-ऑफ मुकाबलों में कोहली ने लगभग 125 के स्ट्राइक-रेट से 231 रन बनाए हैं।
कोहली ने अब तक खेले तीन IPL फाइनल में केवल एक अर्धशतक लगाया है जो 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था।
तेज गेंदबाज
प्ले-ऑफ में तेज गेंदबाजों ने किया है कोहली को परेशान
प्ले-ऑफ की 10 में से दो पारियों में कोहली नाबाद रहे हैं और आठ बार उन्हें पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा है।
आठ में से केवल एक बार ही कोहली स्पिनर का शिकार बने हैं। सात में दो से बार उन्हें सायमंड्स और पोलार्ड जैसे मीडियम पेसर ने आउट किया है।
कोहली आठ में से तीन बार क्लीन बोल्ड और एक बार पगबाधा आउट हुए हैं। तीन बार वह कैच और एक बार स्टंपिंग भी हुए हैं।
धवल कुलकर्णी
कुलकर्णी के खिलाफ लगातार फेल हुए हैं कोहली
प्ले-ऑफ स्टेज में धवल कुलकर्णी ने दो बार विराट कोहली को अपना शिकार बनाया है।
कुलकर्णी ने एक बार राजस्थान रॉयल्स और एक बार गुजरात लॉयंस के लिए ऐसा किया है।
2015 के एलिमिनिटेर में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB के लिए कोहली 18 गेंदों में 12 रन बना सके थे और कुलकर्णी ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैचआउट किया था।
2016 में दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही कुलकर्णी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया था।
2020 एलिमिनेटर
एलिमिनेटर में SRH के तेज गेंदबाज लेंगे कोहली की कड़ी परीक्षा
एलिमिनेटर में RCB का मुकाबला SRH से होगा और अब तक कोहली ने SRH के खिलाफ 15 मैचों में 140.37 के स्ट्राइक रेट के साथ 525 रन बनाए हैं।
SRH के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के खिलाफ कोहली ने 50 गेंदों में 69 रन बनाए हैं और संदीप ने उन्हें लीग में सबसे अधिक सात बार आउट किया है।
टी नटराजन की चार गेंदों में कोहली एक रन बना सके हैं और एक बार उनका शिकार बने हैं।