
PETA इंडिया ने कप्तान कोहली को चुना 'पर्सन ऑफ द ईयर', जानिए क्या है यह सम्मान
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जहां एक तरफ सबसे सफल कप्तान बनने की राह में आगे बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सामाजिक सरोकार में भी वह अपना योगदान देते रहते हैं।
कोहली के जानवरों के प्रति प्रेम से तो हर कोई वाकिफ है। इसी को देखते हुए पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने साल 2019 के लिए कोहली को अपना 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानें।
PETA
क्या है पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) एक अमेरिकी संस्था है, जो दुनियाभर में जानवरों के हक की बात करती है।
1980 में बनी इस संस्था में लगभग 400 लोग काम करते हैं और दुनियाभर में करोड़ो लोग इस संस्था के साथ जुड़े हुए हैं।
इस संस्था का स्लोगन है, 'पशु हमारे खाने, पहनने, प्रयोग करने, मनोरंजन के लिए उपयोग करने या किसी अन्य तरीके से दुरुपयोग करने के लिए नहीं हैं।'
पत्र
एक हथिनी को छुड़ाने के लिए कोहली ने सरकार को लिखा था पत्र
आप भी सोच रहे होंगे कि जानवरों के हक की बात करने वाली संस्था ने एक क्रिकेटर को क्यों अपना प्रतिष्ठित सम्मान दिया है।
ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोहली क्रिकेट से अलग अक्सर जानवरों के लिए भी सार्वजनिक तौर पर बात करते रहते हैं।
कुछ समय पहले कोहली ने भारत में पशुओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार को PETA इंडिया की तरफ से एक हथिनी को छुड़ाने के लिए पत्र लिखा था।
मांग
हिंसक हथिनी को छुड़ाने के लिए कोहली ने लिखा था पत्र
आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक हथिनी लोगों पर हमला करते दिख रही थी।
बाद में पता चला था कि वो वीडियो पिछले साल जून का था और इस घटना के बाद भी उस हथिनी का प्रयोग सवारी ढोने के लिए किया जा रहा था।
इसके बाद कोहली ने एक पत्र लिख कर मालिती नाम की उस हथिनी को पुनर्वास केंद्र में भेजने की मांग की थी।
जानकारी
पशुओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए कोहली ने की थी कड़े कानून की मांग
कोहली ने जानवरों के प्रति अत्याचार रोधक कानून 1960 में सुधार करने की भी मांग की थी। साथ ही पशुओं के खिलाफ हो रही हिंसा करने पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रवाधान करने की भी बात कही थी।
संदेश
फैंस को एक अनोखा संदेश भी दे चुके हैं कोहली
कोहली ने हाल ही में अपने फैंस को संदेश दिया था कि वे सड़क पर घूम रहे आवारा जानवरों के प्रति दया का भाव रखें और उन्हें पालें।
इसके साथ ही कोहली ने अपने फैंस से गुज़ारिश की थी कि वे कुत्तों या अन्य पशुओं को कभी खरीदें नहीं बल्कि सड़क पर घूमते जानवरों में से ही किसी को अपनाएं और पालें।
जानवरों के प्रति कोहली के इसी प्यार को देखते हुए PETA ने उन्हें ये सम्मान दिया है।
अपील
कोहली की तरह सभी ज़रूरतमंद जानवरों की सहायता के लिए आगे आएं- PETA इंडिया
PETA इंडिया सेलीब्रिटी एंड पब्लिक रिलेशन निदेशक सचिन बांगेरा ने कहा कि कोहली हमेशा पक्षुओं के अधिकारों की बात करते हैं।
उन्होंने कहा, "विराट कोहली पशुओं के अधिकारों के लिए एक सक्रिय समर्थक हैं, जो कभी भी पशुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध करने के लिए आगे आने में हिचकिचाते नहीं हैं। PETA इंडिया सभी को इस बात के लिए प्रोत्साहित करती है कि वे भी कोहली की ही तरह ज़रूरतमंद जानवरों की सहायता के लिए आगे आएं।"
जानकारी
इन हस्तियों को मिल चुका है यह सम्मान
बता दें कि भारत में अब तक यह सम्मान कांग्रेस नेता शशि थरूर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस केएस पणिकर राधाकृष्णन, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, सनी लियोनी, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम कपूर, हेमा मालिनी, एक्टर कपिल शर्मा और आर माधवन को भी दिया जा चुका है।