Page Loader
ICC ने घोषित की 2019 की बेस्ट वनडे इलेवन, कोहली को बनाया कप्तान

ICC ने घोषित की 2019 की बेस्ट वनडे इलेवन, कोहली को बनाया कप्तान

लेखन Neeraj Pandey
Jan 15, 2020
12:06 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2019 की अपनी साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे इलेवन घोषित कर दी है। इसके अलावा ICC ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया है। ICC की इस बेस्ट वनडे इलेवन में सबसे ज़्यादा चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के भी 1-1 खिलाड़ियों ने इस टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। आइए जानते हैं 2019 की ICC की सर्वश्रेष्ठ वनडे इलेवन क्या है।

भारतीय खिलाड़ी

इन चार भारतीय खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

ICC की इस बेस्ट वनडे इलेवन में सबसे ज़्यादा चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हुए। ये खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव हैं। रोहित शर्मा ने 2019 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा और कोहली ने दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाए थे। शमी की बात करें तो उन्होंने 2019 में सबसे ज़्यादा वनडे विकेट चटकाने का काम किया था। कुलदीप यादव का प्रदर्शन भी शानदार रहा था।

विश्व कप

विश्व कप 2019 फाइनल खेलने वाली टीमों के 2-2 खिलाड़ी टीम में शामिल

2019 विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट के आधार पर न्यूजीलैंड को हराया था। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को ICC ने अपनी बेस्ट वनडे इलेवन में शामिल किया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ ही तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी इस टीम में जगह दी गई है।

अन्य खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया ने 2019 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था तो वहीं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के लिए टूर्नामेंट काफी निराशाजनक रहा था। विश्व कप 2019 में सबसे ज़्यादा 27 विकेट लेने वाले कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ICC की बेस्ट वनडे इलेवन में शामिल होने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। 2019 में वनडे में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले शे होप और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म को भी इस इलेवन में जगह मिली है।

जानकारी

2019 की बेस्ट ICC वनडे इलेवन

रोहित शर्मा (भारत), शे होप (वेस्टइंडीज), विराट कोहली (कप्तान, भारत), बाबर आज़म (पाकिस्तान), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), जोस बटलर (विकेटकीपर,इंग्लैंड), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), मोहम्मद शमी (भारत), कुलदीप यादव (भारत)।