ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली ने गवाया पहला स्थान, टॉप-10 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले से निराशजनक प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान से दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। ICC की तरफ से जारी हुई ताज़ा रैंकिंग में कोहली 906 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ 911 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। आइये जानें क्या है ताज़ा अपडेट।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन से कोहली को हुआ नुकसान
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले कोहली वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट में भी फ्लॉप रहे थे। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में दो और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। अपने इस खराब प्रदर्शन के चलते कोहली ने बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान गवा दिया। इसके साथ ही पहले टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह भी गेंदबाज़ों की टॉप-10 रैंकिंग से बाहर हो गए।
चेतेश्वर पुजारा को हुआ नुकसान, टॉप-10 में आए मयंक अग्रवाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में क्रमश: 11 और 11 रनों की पारियां खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा भी छठे स्थान से आठवें पायदन पर खिसक गए हैं। पुजारा को 34 अंको का नुकसान हुआ और अब वह बल्लेबाज़ों की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में 757 प्वाइंट के साथ आठवें पायदान पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 34 और 58 रनों की पारियां खेलने वाले मयंक अग्रवाल 727 अंको के साथ 10वें नंबर पर आ गए हैं।
ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 बल्लेबाज़
टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 बल्लेबाज़- स्टीव स्मिथ (911), विराट कोहली (906), केन विलियमसन (853), मार्नस लाबुशेन (827), बाबर आज़म (800), डेविड वॉर्नर (793) जो रूट (764), अजिंक्य रहाणे (760), चेतेश्वर पुजारा (757) और मयंक अग्रवाल (727)
गेंदबाज़ों की टॉप-10 रैंकिंग में है सिर्फ एक भारतीय
ICC की गेंदबाज़ी की ताज़ा रैंकिंग में सबसे बड़े नुकसान जसप्रीत बुमराह को हुआ है। बुमराह अब 756 अंको के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले आर अश्विन टॉप-10 रैंकिंग में इकलौते भारतीय हैं। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले इशांत शर्मा 17वें स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 904 अंको के साथ पहले और न्यूजीलैंड के नील वैगनर 843 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 गेंदबाज़
टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 गेंदबाज़- पैट कमिंस (904), नील वैगनर (843), कगीसो रबाडा (802), मिचेल स्टार्क (796), टिम साउथी (794), जेम्स एंडरसन (775), जोश हेज़लवुड (769), आर अश्विन (765) और केमर रोच (763)।