न्यूजीलैंड बनाम भारत: कोहली ने दिया भारतीय बल्लेबाजों को संदेश, कहा- अतिरिक्त दबाव लेना उचित नहीं
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था और दोनों ही पारियों में भारत 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी। कप्तान विराट कोहली भी दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर सके और उसके बाद से भारतीय बल्लेबाजी सवालों के घेरे में हैं। कोहली ने अपने बल्लेबाजों के आवश्यकता से ज़्यादा डिफेंसिव होने पर सवाल खड़े किए हैं और इस मानसिकता को बदलने का संदेश दिया है।
सिंगल भी नहीं ले पाने से मन में पैदा होगा शंका- कोहली
कोहली ने कहा कि बल्लेबाजों द्वारा सिंगल नहीं लेना और फिर एक अच्छी गेंद पर अपना विकेट गंवा देना उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "यदि उन परिस्थितियों में आप सिंगल भी नहीं निकाल पाएंगे तो आपके मन में संदेह आने लगेगा। आप क्या करेंगे? आप एक ऐसी अच्छी गेंद का इंतजार करते रहे जाएंगे जो आएगी और आपका विकेट ले जाएगी।"
पहले टेस्ट में काफी डिफेंसिव थे भारतीय बल्लेबाज
पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज़्यादा 46 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे ने 138 गेंदों का सामना किया था और 20 रन बाउंड्री के जरिए बनाए थे। दूसरी पारी में, एक समय पर, चेतेश्वर पुजारा ने 28 गेंदों में एक रन भी नहीं बनाया था और 11 रन बनाने के लिए 81 गेंदें खेली। हनुमा विहारी ने भी दूसरी पारी में 79 गेंदों में 15 रन बनाए जिसमें उन्होंने दो चौके लगाए थे।
काउंटर अटैकिंग क्रिकेट खेलना चाहते हैं कोहली
कोहली का कहना है कि वह प्रतिकूल परिस्थितियों में विपक्षी टीम पर काउंटर अटैक करके उन पर दबाव डालना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "यदि मुझे हरी विकेट दिखाई देती है तो मैं काउंटर अटैक करना पसंद करूंगा। यदि मैं इसमें नहीं भी सफल रहूंगा तो कम से कम मुझे यह संतोष रहेगा कि मेरी सोच सही थी।" कोहली ने आगे कहा कि खास तौर से घर से बाहर आप घबराकर नहीं खेल सकते हैं।
कोहली के लिए भी निराशाजनक रहा है यह दौरा
न्यूजीलैंड दौरे पर खेले चार टी-20 मैचों में कोहली ने 105 रन बनाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 45 का रहा। वनडे सीरीज़ के पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद कोहली अगले दो मैचों में 15 और नौ के स्कोर पर आउट हुए। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कोहली ने 2 और 19 का स्कोर बनाया था। इंटरनेशनल क्रिकेट की पिछली 20 पारियों में कोहली एक भी शतक नहीं लगा सके हैं।