विराट कोहली चोट के कारण रणजी ट्रॉफी मैच से हो सकते हैं बाहर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए अगला रणजी मुकाबला खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।
दरअसल, कोहली की गर्दन में मोच आ गई और मैच के लिए सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली को गर्दन की मोच से उबरने के लिए इंजेक्शन भी दिया गया है।
बता दें कि एलीट ग्रुप-D का यह मैच 23 से 26 जनवरी तक राजकोट में खेला जाएगा।
परिणाम
कोहली नहीं खेल पाएंगे एक रणजी मैच
एक सूत्र ने TOI को बताया कि ऐसी संभावना है कि कोहली रणजी ट्रॉफी के बचे हुए 2 मैचों में से एक में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, अंतिम फैसला दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के चयनकर्ताओं द्वारा उनकी स्थिति पर अपडेट मिलने के बाद लिया जाएगा।
DDCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोहली का नाम टीम में शामिल किए जाने की संभावना है, लेकिन यह उपलब्धता के अधीन शर्त के साथ होगा।
भागीदारी
कोहली ने 2012 में खेला था आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच
कोहली ने आखिरी बार 2012 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था और उनके इस मैच में उतरने की पूरी संभावना जताई जा रही थी।
बता दें कि कोहली इस समय बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले मैच में शतक बनाया था।
इसके बाद पूरी सीरीज में उनका बल्ला खामाेश ही रहा। वह लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हुए।
जानकारी
घरेलू मैचों में भागीदारी पर BCCI का आदेश
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है। BCCI के दिशानिर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय टीम में चयन और केंद्रीय अनुबंध के लिए पात्र बने रहने के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य है।