LOADING...
कोहली ने गांगुली को पछाड़कर हासिल की बड़ी उपलब्धि, 16वीं बार किया वनडे में ऐसा कारनामा 
कोहली ने खेली 31 रनों की पारी (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

कोहली ने गांगुली को पछाड़कर हासिल की बड़ी उपलब्धि, 16वीं बार किया वनडे में ऐसा कारनामा 

Mar 19, 2023
05:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 के स्कोर पर ऑल आउट हुई है। इस मैच में विराट कोहली 31 रन बनाकर भारत के टॉप-स्कोरर रहे। इसके साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। गांगुली 15 बार ऐसे वनडे में भारत के लिए टॉप-स्कोरर रहे हैं जिसमें टीम ऑल आउट हुई है। कोहली ने 16वीं बार ऐसा करते हुए अब पूर्व भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ दिया है।

आंकड़े

सचिन के नाम है रिकॉर्ड

जिन वनडे में भारत ऑल आउट हुई है उनमें टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (30) पहले स्थान पर हैं। राहुल द्रविड़ ने दूसरे सर्वाधिक 19 बार ऐसा किया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन 17 बार ऐसा कर चुके हैं और अब कोहली 16 बार ऐसा करके चौथे स्थान पर आ गए हैं। युवराज सिंह और महेन्द्र सिंह धोनी ने 14-14 बार ऐसा किया है।