दूसरा टेस्ट हारने के बाद पत्रकार के सवाल पर भड़के कोहली, कही यह बात
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड दौरा बेहद खराब रहा। खास तौर से टेस्ट सीरीज़ में कोहली एकदम बेरंग दिखाई दिए। टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप के बाद कोहली अपने लिए एक और परेशानी खड़ी कर बैठे जब वह एक पत्रकार से भिड़ गए। दरअसल दूसरा टेस्ट हारने के बाद एक पत्रकार ने कोहली से उनके फील्ड पर किए जाने वाले रवैये के बारे में सवाल पूछा जिस पर वह बुरी तरह भड़क गए।
पत्रकार को कोहली का जवाब- अच्छे सवालों के साथ आइए
मैच के बाद एक पत्रकार ने कोहली से पूछा कि क्या उन्हें नहीं लगता कि उन्हें अपनी आक्रमकता कम करके साथी खिलाड़ियों के लिए एक स्टैंडर्ड तैयार करना चाहिए। इसके जवाब में कोहली ने कहा, "आपको क्या लगता है? मैं आपसे इसका जवाब जानना चाहता हूं। आपको यह पता करना चाहिए कि वास्तव में क्या हुआ था और फिर अच्छे सवालों के साथ आना चाहिए। आप अधूरे ज्ञान के साथ नहीं आ सकते हैं। धन्यवाद।"
यहां देखिये कोहली का वीडियो
काफी कठिन रहा कोहली के लिए न्यूजीलैंड का दौरा
भारतीय कप्तान कोहली के लिए यह दौरा कितना कठिन रहा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह 11 पारियों में केवल एक बार 50 का आंकड़ा पार कर सके। टेस्ट सीरीज़ की चार पारियों में तो वह 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सके। वनडे सीरीज़ के पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद अगले दो वनडे में बुरी तरह फेल रहे। यह कोहली का दूसरा सबसे खराब विदेशी दौरा रहा।
टी-20 में क्लीन स्वीप करने के बाद भारत ने झेले लगातार दो क्लीन स्वीप
भारत ने अपने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी और उन्होंने पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया था। हालांकि, इसके बाद से उनका प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा और वे तीन वनडे तथा दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप हुए। इन दोनों ही सीरीज़ में भारत के हारने का तरीका काफी दुखदायी रहा और वे मेज़बान टीम को एकदम टक्कर नहीं दे सके।
अब दक्षिण अफ्रीका से होगा भारत का सामना
न्यूजीलैंड का लंबा दौरा समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी। 12 मार्च को इस सीरीज़ का पहला वनडे खेला जाएगा। इसके बाद 15 और 18 मार्च को सीरीज़ का दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज़ की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेटर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हुए दिखाई देंगे।