
एशिया कप 2023: रिकी पोंटिंग का ये रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं विराट कोहली
क्या है खबर?
एशिया कप क्रिकेट 2023 का संस्करण जो इस बार वनडे प्रारूप में खेला जाना है। वह 30 अगस्त से शुरू होने वाला है।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन पर इस टूर्नामेंट में नजर रहेगी।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में 11 वनडे मैचों में 61.30 की औसत से 613 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है।
आइए उसी पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
इस मामले में पोटिंग से आगे निकल सकते हैं कोहली
कोहली सफेद गेंद क्रिकेट में आधुनिक समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।
उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक 46 शतक जड़ दिए हैं और अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) से ही पीछे हैं।
एक दशक से अधिक के करियर में कोहली ने वनडे क्रिकेट में 111 बार 50+ का स्कोर बनाया है।
कोहली अब इस मामले में पोंटिंग से आगे निकलने के लिए तैयार हैं। पोटिंग ने इस प्रारूप में 112 बार 50+ का स्कोर बनाया था।
कारनामा
केवल 5 बल्लेबाजों ने किया है ये कारनामा
कोहली सहित केवल 5 बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में 100 से अधिक बार 50+ के स्कोर किए हैं।
वह केवल तेंदुलकर (145), कुमार संगाकारा (118), पोंटिंग (112) से पीछे हैं। इसके साथ ही कोहली, जैक्स कैलिस (103) से आगे निकल चुके हैं।
इन खिलाड़ियों में कोहली ही एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 300 से कम पारियों (265) में ऐसा किया है।
इसके लिए तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 452, संगकारा 380, पोंटिंग 365 और कैलिस ने 314 पारियां खेली थीं।
जानकारी
कोहली सक्रिय भारतीय बल्लेबाजों से बहुत आगे
वनडे में 50+ का स्कोर बनाने के मामले में कोहली किसी भी सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों से बहुत आगे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 78 बार वनडे क्रिकेट में 50+ का स्कोर बनाया है। शिखर धवन (56) इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
पीछे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रहा है कोहली का बोलबाला
कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 से अधिक 50+ का स्कोर बनाने वाले 5 बल्लेबाजों में से एक हैं।
इस भारतीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 559 पारियों में 207 बार 50+ का स्कोर बनाया है।
वह केवल तेंदुलकर (782 पारियों में 264), पोंटिंग (668 पारियों में 217), संगाकारा (666 पारियों में 216) और कैलिस (617 पारियों में 211) से पीछे हैं।
करीब
कोहली 13,000 वनडे रन बनाने के बेहद करीब
कोहली ने वनडे क्रिकेट में 275 मैच खेले हैं और 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं।
इस एशिया कप में अगर वह 102 रन और बना लेते हैं तो उनके 13,000 रन पूरे हो जाएंगे।
वह ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें और भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (18,426) सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। कोहली के पास सबसे तेज 13 हजारी बनने का भी मौका है।