अगली खबर
दिनेश कार्तिक ने बताया कैसे सिराज को मिला था कोहली का समर्थन, 2020 से बदला प्रदर्शन
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 23, 2023
11:26 am
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीनों फॉर्मेट में टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि विराट कोहली के चलते सिराज का करियर बचा है।
कार्तिक ने कहा, "सिराज के लिए कोहली बड़े भाई जैसे हैं। जब सिराज टीम से बाहर होने की कगार पर थे तब कोहली ने उनका समर्थन किया था और IPL में उन्हें टीम में लाने के लिए खड़े हुए थे।"
आंकड़े
2020 IPL से ही बदला सिराज का खेल
सिराज ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन पहले 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनकी इकॉनमी 13.25, 11.25 और 12.50 की रही थी। जब 2020 में उनका टेस्ट डेब्यू हुआ तो उनका खेल एकदम बदल गया।
2020 IPL में सिराज की इकॉनमी 8.68 और 2021 में 6.78 की रही थी। सिराज ने इसके बाद 20 वनडे में केवल 6 बार 5 या उससे अधिक की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।