लगातार चौथे साल भारत के 'मोस्ट वैल्यूड सेलेब्रिटी' बने विराट कोहली
क्या है खबर?
क्रिकेट के मैदान में शिखर पर रहने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान के बाहर भी बेमिसाल रहे हैं।
खेल में तमाम बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके कोहली ने भारत में 'सेलेब्रिटी ब्रैंड वैल्यू' के मामले में दिग्गज अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है और लगातार चौथे साल नंबर एक पर रहे हैं।
कोहली 2020 के भारत के 'मोस्ट ब्रैंड वैल्यूड सेलेब्रिटी' बने हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
लिस्ट
टॉप-10 सूची में कोहली हैं एकमात्र क्रिकेटर
ग्लोबल ऐडवाइजरी फर्म 'डफ एंड फेल्प्स' की रिपोर्ट के अनुसार, विराट की ब्रैंड वैल्यू 237.7 मिलियन डॉलर (लगभग 1,733 करोड़ रुपये) रही और लगातार चौथे साल 2020 में सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी बने हैं।
साल 2020 के 'मोस्ट वैल्यूड सेलेब्रिटी' के टॉप-10 सूची में कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं, बाकि नौ लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री के शामिल हैं।
इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और रणवीर सिंह हैं।
जानकारी
कोरोना के बावजूद शीर्ष पर रहे कोहली
पिछला साल कोरोना महामारी के भेंट चढ़ गया, जिसके प्रभाव से खेल जगत भी अछूता नहीं रहा।
महामारी के बावजूद भी कोहली के ब्रैंड वैल्यू पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा।
दूसरी तरफ अक्षय कुमार की ब्रैंड वैल्यू 13.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 118.9 मिलियन डॉलर (866.82 करोड़ रुपये) रही।
उनके बाद रणवीर सिंह 102.9 मिलियन डॉलर (750.18 करोड़ रुपये) के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
सूची
ये रहे अन्य सेलेब्रिटी
'डफ ऐंड फेल्प्स' के सेलिब्रिटी ब्रैंड के स्टडी के छठे संस्करण के मुताबिक 2020 में टॉप-20 सेलेब्रिटी की कुल ब्रैंड वैल्यू एक बिलियन डालर रही, जो 2019 के मुकाबले पांच प्रतिशत कम है।
मोस्ट वैल्यूड सेलेब्रिटी की सूची में 51.1 मिलियन डॉलर (372.54 करोड़ रुपये) की ब्रैंड वैल्यू के साथ शाहरुख खान चौथे स्थान पर हैं, जबकि दीपिका पादुकोण 50.4 मिलियन डॉलर (367.43 करोड़ रुपये) के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।
उपलब्धि
2020 में ट्विटर पर सबसे चर्चित भारतीय एथलीट बने थे कोहली
साल 2020 में कोहली के नाम पर इतने ट्वीट हुए कि उन्होंने इस रेस में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया था। वहीं उनके साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा ट्विटर पर तीसरे सबसे चर्चित भारतीय एथलीट बने।
महिलाओं में पहलवान गीता फोगाट के नाम पर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए। उनके बाद दूसरे नंबर पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और तीसरे नंबर पर साइना नेहवाल सबसे ज्यादा चर्चित भारतीय फीमेल एथलीट बनी थी।