अगली खबर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में औसतन हर पांचवीं पारी में शतक लगाते हैं कोहली
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 04, 2023
11:43 am
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होगी और इसमें विराट कोहली पर सबकी निगाहें रहेंगी। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था।
कंगारू टीम के खिलाफ कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए इस सूखे की समाप्ति की उम्मीद है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 36 पारियों में सात शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
आंकड़े
घरेलू मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 पारियों में 48.05 की औसत से 1,682 रन बनाए हैं जिसमें 169 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। हालांकि, भारत में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक ही लगा सके हैं।
2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में कोहली पांच पारियों में केवल 46 रन ही बना सके थे। वह दो बार पगबाधा, दो बार कैच आउट और एक बार क्लीन बोल्ड हुए थे।
आपने पूरा पढ़ लिया है