19 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं कोहली, लगातार गिर रही है फॉर्म
क्या है खबर?
जब भी किसी बल्लेबाज के बड़े स्कोर बनाने की बात आती है तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया जाता है।
सभी फॉर्मेट की बात करें तो सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के बाद कोहली सभी फॉर्मेट का मिलाकर तीसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
हालांकि, 31 वर्षीय कोहली को शतक लगाते देखे हमें काफी लंबा समय हो चुका है।
काइल जेमिसन
पहले टेस्ट में जेमिसन ने बनाया कोहली को अपना शिकार
वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन कोहली को टेस्ट डेब्यू कर रहे काइल जेमिसन ने दो रनों के स्कोर पर अपना शिकार बनाया।
भारतीय कप्तान ने ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की और अतिरिक्त उछाल के कारण बाहरी किनारा दे बैठे।
जेमिसन ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए और भारत पहले दिन 122/5 का स्कोर बना सका है।
न्यूजीलैंड दौरा
इस तरह रहा है कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में कोहली ने चार मैच खेले थे।
उन्होंने 45, 11, 38 और 11 के स्कोर बनाए। भारत ने सीरीज़ में न्यूजीलैंड को 5-0 से क्लीन स्वीप किया।
हालांकि, वनडे सीरीज़ में भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा।
कोहली ने तीनों वनडे में 51, 15 और नौ का स्कोर बनाया। बल्लेबाजी औसत की बात करें तो यह कोहली का नौवां सबसे खराब वनडे सीरीज़ था।
आखिरी शतक
अपने आखिरी शतक के बाद कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने अपना आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में लगाया था।
इसके बाद से वह नौ वनडे मैच खेल चुके हैं। चार बार उन्होंने 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को सीरीज़ जिताई।
नौ टी-20 मैचों में कोहली ने 94* का सर्वोच्च स्कोर बनाया और साथ ही 70* का स्कोर भी बनाया।
कोहली ने ये दोनों स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
फॉर्म
वर्तमान दौरे पर अच्छी नहीं रही है कोहली की फॉर्म
इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके कोहली पिछली 19 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं।
इससे कोहली की फॉर्म में कुछ कमियां नजर आती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (वनडे) और वेस्टइंडीज के खिलाफ (टी-20) में कुछ धमाकेदार पारियां खेलने के अलावा कोहली अपने बेस्ट पर नहीं रहे हैं।
वर्तमान समय में चल रहे टूर पर कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और टेस्ट सीरीज़ में इसका प्रभाव जरूर पड़ेगा।