पिछले दो सालों में शतक नहीं लगा सके हैं विराट कोहली, ऐसा रहा है प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 35 और 18 के स्कोर किए। यह इस साल कोहली की आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी रही। ऐसे में कोहली इस साल भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में (तीनों प्रारूप में) कोई शतक नहीं लगा सके हैं। वह 2020 में भी शतक नहीं जड़ सके थे। पिछले दो सालों में कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
इस साल ऐसा रहा कोहली का प्रदर्शन
इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली ने 10 मैचों में 74.75 की औसत और 132.88 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने इस साल सिर्फ तीन वनडे मैचों में हिस्सा लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इन मैचों में 43.00 की औसत से 129 रन बनाए। कोहली ने 2021 में 11 टेस्ट में 28.21 की औसत से 536 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं।
पिछले साल ऐसा रहा था कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने पिछले साल खेले तीन टेस्ट मैचों में 19.33 की औसत के साथ मात्र 116 रन बनाए। वह छह पारियों में केवल एक अर्धशतक ही लगा सके थे। 2020 में खेले नौ वनडे मैचों में कोहली ने 47.88 की औसत के साथ 431 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे थे। वहीं 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कोहली ने 36.87 की औसत के साथ 295 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।
2019 के बाद से सिर्फ दो शतक लगा पाए हैं कोहली
कोहली का आखिरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में आया था, जब उन्होंने 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। साल 2019 की शुरुआत के बाद से कोहली ने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं। इस बीच उन्होंने 254* के उच्चतम स्कोर के साथ दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।
कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगा लिए हैं 70 शतक
विराट कोहली ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में 43 शतक लगाए हैं और वह इस प्रारूप में सचिन तेंदुलकर (50) के बाद विश्व में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक दर्ज किए हैं और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वोच्च स्कोर 94* रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन (100) और रिकी पोंटिंग (71) के बाद तीसरे सर्वाधिक शतक (70) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह एक शतक लगाकर पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।
टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक वाले भारतीय हैं कोहली
साल 2019 में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सातवां दोहरा शतक था।भारतीयों में उनके नाम सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग (6) दूसरे सर्वाधिक दोहरे शतक वाले बल्लेबाज हैं। कोहली इस सूची में केवल डॉन ब्रैडमैन (12), कुमार संगकारा (11) और ब्रायन लारा (9) से पीछे हैं।