Page Loader
क्या तीसरा वनडे खेल पाएंगे रोहित शर्मा? चोट पर कप्तान विराट कोहली ने दिया अपडेट

क्या तीसरा वनडे खेल पाएंगे रोहित शर्मा? चोट पर कप्तान विराट कोहली ने दिया अपडेट

लेखन Neeraj Pandey
Jan 18, 2020
12:49 pm

क्या है खबर?

बीती रात भारतीय टीम ने राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया और सीरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल की। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सबकुछ पॉजिटिव रहा, लेकिन दूसरी पारी के 43वें ओवर में उनके लिए एक निराशाजनक खबर आई। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान बायां कंधा चोटिल कर बैठे। अब कप्तान विराट कोहली ने रोहित की चोट की पर बड़ा अपडेट दिया है।

बयान

गंभीर नहीं है रोहित की चोट- कोहली

चोटिल होने के बाद रोहित ने मैदान छोड़ दिया था और उन्हें टीम के फिजियो नितिन पटेल अपने साथ ले गए थे। मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कोहली ने कहा, "मैंने अभी रोहित से बात की है। यह वही बायां कंधा है जो पहले कई मौकों पर चोटिल हो चुका है। उनकी चोट गंभीर नहीं है।" हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि रोहित तीसरा मैच खेल पाएंगे या नहीं।

मामला

फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे रोहित

ऑस्ट्रेलिया 341 रनों के बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी और पारी के 43वें ओवर में बाउंड्री रोकने के चक्कर में रोहित चोटिल हो गए। स्वीपर कवर से दौड़ते हुए आए रोहित गेंद रोकने के प्रयास में बुरी तरह गुलाटी खा गए और उनका बांया कंधा चोटिल हो गया। चोट इतनी तेज लगी थी कि रोहित गेंद को थ्रो भी नहीं कर सके और पूूरे स्टेडियम में सन्नाटा फैल गया।

शिखर धवन

चोट लगने के कारण धवन ने भी नहीं की थी फील्डिंग

दूसरे वनडे में 96 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन को भी चोट लगी थी। पारी की शुरुआत में ही धवन पैट कमिंस की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने के चक्कर में पसलियों पर चोट खा गए थे। धवन भले ही काफी दर्द में दिखे थे, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी। हालांकि, दूसरी पारी में धवन ने फील्डिंग नहीं की और उनकी जगह पूरे मैच में युजवेंद्र चहल ने फील्डिंग की थी।

ऋषभ पंत

चोट के कारण ही दूसरे वनडे से बाहर हुए थे पंत

पहले वनडे में बल्लेबाजी करते समय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को हेलमेट पर गेंद लगी थी। इसके बाद उनका कन्कूजन टेस्ट कराया गया और उस मुकाबले में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की। भले ही पंत की रिपोर्ट नॉर्मल थी, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) भेज दिया गया और वह दूसरे मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके। आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर केएस भरत को दूसरे वनडे में बैकअप के रूप में शामिल किया गया था।