ICC टी-20 रैंकिंग: टॉप-5 में हुई कोहली की एंट्री, राहुल को हुआ नुकसान
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा टी-20 रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं। पहले टी-20 में कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे, लेकिन अब लगातार दो अर्धशतक लगाने का उन्हें फायदा मिला है। आइए जानते हैं पूरी रैंकिंग और किसे हुआ फायदा और किसे हुआ नुकसान।
पांचवें स्थान पर पहुंचे कोहली
कोहली को ताजा रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। फिलहाल कोहली के पास 744 रेटिंग प्वाइंट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में कोहली ने नाबाद 73 रनों की मैच जिताउ पारी खेली थी। बीते मंगलवार को खेले गए तीसरे टी-20 में भी कोहली ने 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को संकट से निकाला था। हालांकि, इंग्लैंड ने आठ विकेट से मैच जीता था।
टॉप-5 बल्लेबाजों की यह है स्थिति
इंग्लैंड के डेविड मलान 894 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच 830 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 801 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। केएल राहुल को खराब फॉर्म के कारण एक स्थान का नुकसान हुआ है। पिछली तीन में से दो पारियों में शून्य पर आउट होने वाले राहुल चौथे स्थान पर आ गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में ऐसी है स्थिति
राशिद खान 736 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद 699 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं। गौरतलब है कि गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-8 स्थानों में स्पिनर्स का दबदबा बना हुए है। भारत के वाशिंगटन सुंदर 631 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 11वें स्थान पर हैं। जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को नुकसान हुआ है और दोनों ही टॉप-20 से बाहर हो गए हैं।
बटलर और बेयरेस्टो को हुआ फायदा
इंग्लैंड के जॉनी बेयरेस्टो और जोस बटलर को फायदा हुआ है। बेयरेस्टो 14वें और बटलर 19वें स्थान पर हैं। जेसन रॉय दो अच्छी पारियां खेलने के बावजूद 24वें स्थान पर आ गए हैं।