चार नंबर पर खेलते हुए फिर फ्लॉप हुए विराट कोहली, जानिए उनके नंबर चार के आंकड़े
मुंबई के वानखेड़े में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक फैसले से सभी हैरान हैं। दरअसल, पहले वनडे में कोहली ने शिखर धवन और केएल राहुल दोनों को अंतिम ग्यारह में जगह देने के लिए खुद चार नंबर पर खेलने का फैसला किया, लेकिन वह सिर्फ 16 रन ही बना सके। आइये जानते हैं कि कोहली ने ऐसा क्यों किया और चार नंबर पर उनके आंकड़े क्या कहते हैं।
इस कारण चार नंबर पर खेलने को मजबूर हुए विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ओपनिंग पेयर का चुनाव कोहली के लिए सबसे कठिन फैसला था। धवन की इंजरी के दौरान राहुल ने अद्भुत प्रदर्शन किया था। ऐसे में कोहली, धवन और राहुल दोनों को अंतिम ग्यारह में जगह देना चाहते थे। राहुल चार नंबर पर खुलकर बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते हैं। राहुल टॉप ऑर्डर में ही खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में कोहली ने धवन को रोहित के साथ ओपनिंग और राहुल को तीन नंबर के लिए चुना।
ऐसा रहा था राहुल का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में राहुल ने तीन नंबर पर खेलते हुए 61 गेंदो में 47 रनों की पारी खेली। इससे पहले 2019 में राहुल को 11 वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। पिछले साल राहुल ने 47.67 की औसत से 572 रन बनाए। इस दौरान राहुल ने कई मैचों में चार नंबर पर भी बल्लेबाज़ी की। वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए राहुल के नाम 17 पारियों में 52.60 की औसत से 789 रन हैं।
विराट कोहली के चार नंबर के आंकड़े
वनडे में कोहली ने सबसे शानदार प्रदर्शन तीन नंबर पर ही किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इस मैच में कोहली 14 गेंदो में 16 रन ही बना सके। कोहली ने इस मैच से पहले तक चार नंबर पर खेलते हुए वनडे की 38 पारियों में 56.48 की औसत और 90.49 के स्ट्राइक रेट से 1,751 रन बनाए हैं। चार नंबर पर कोहली के नाम सात शतक हैं।
चार नंबर पर पिछली सात पारियों में ऐसा रहा कोहली का प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में चार नंबर पर खेलते हुए पिछली सात पारियों में कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। चार नंबर पर खेलते हुए पिछली सात पारियों में कोहली ने क्रमश: 9, 4, 3*, 11, 12, 7 और 16 रन बनाए हैं।
भारत के लिए नुकसानदायक हो सकता है कोहली का यह फैसला
तीन नंबर के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ विराट कोहली टेस्ट में चार नंबर पर ही बल्लेबाज़ी करते हैं। लेकिन फिर भी हमारा मानना है कि कोहली को वनडे में तीन नंबर पर ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। वनडे में तीन नंबर पर खेलते हुए कोहली के नाम 63.39 की औसत से 9,509 रन हैं। इस पोज़ीशन पर कोहली ने 36 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में कोहली का चार नंबर पर खेलना भारत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।