ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मिस कर सकते हैं विराट कोहली- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की समाप्ति के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया का लंबा दौरा करना है।
नवंबर के आखिरी में शुरु हो रहे दौरे की समाप्ति जनवरी के तीसरे हफ्ते में होगी और कप्तान विराट कोहली तीनों फॉर्मेट की टीम में मौजूद होंगे।
इसबीच रिपोर्ट आई है कि टेस्ट सीरीज के बीच में ही दूसरे टेस्ट से पहले कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वापस भारत लौट सकते हैं।
प्लान
तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए कोहली को वापस लाने की रहेगी कोशिश
Sportstar के मुताबिक कोहली बॉक्सिंग-डे टेस्ट शुरु होने से पहले अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौटेंगे।
हालांकि, कोशिश की जाएगी कि कोहली को सीरीज के बचे हुए अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए वापस लाया जाए।
कोहली की वापसी इस बात पर निर्भर होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया से भारत और फिर यहां से वापस जाने की यात्रा बॉयो-सेक्योर वातावरण में करें और वापसी पर उन्हें क्वारंटाइन में ढील भी मिलनी चाहिए।
क्वारंटाइन
क्वारंटाइन में ढील मिलनी होगी सबसे जरूरी बात
पहला टेस्ट 21 दिसंबर को समाप्त होगा और कोहली के बच्चे का जन्म जनवरी के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद की जा रही है।
तीसरा टेस्ट 07 जनवरी से शुरु होना है और यदि कोहली दो या तीन तारीख को भी वापस आ जाते हैं तो क्वारंटाइन का समय ही प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी निर्भर करेगा।
यदि क्वारंटाइन 14 दिन का ही रहता है तो कोहली अंतिम टेस्ट में भी शायद ही खेल सकेंगे।
क्वारंटाइन का समय
फिलहाल 14 दिन है क्वारंटाइन की अवधि
IPL की समाप्ति के बाद भारतीय टीम 12 नवंबर को सिडनी पहुंचेगी और फिर वहां 14 दिन के क्वारंटाइन में रहेगी।
न्यू साउथ वेल्श सरकार ने भारतीय दल को बड़ी छूट दी है और क्वारंटाइन के समय उन्हें ट्रेनिंग करने की छूट मिली है।
ट्रेनिंग के दौरान ग्रुप में खिलाड़ियों के रहने की संख्या पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 25,000 दर्शकों को लाने का भी प्लान बनाया जा रहा है।
शेड्यूल
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम
वनडे सीरीज का कार्यक्रम:
पहला वनडे: 27 नवंबर (सिडनी)
दूसरा वनडे: 29 नवंबर (सिडनी)
तीसरा वनडे: 02 दिसंबर (कैनबेरा)
टी-20 सीरीज का कार्यक्रम:
पहला टी-20: 04 दिसंबर (कैनबेरा)
दूसरा टी-20: 06 दिसंबर (सिडनी)
तीसरा टी-20: 08 दिसंबर (सिडनी)
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम:
पहला टेस्ट: 17 से 21 दिसंबर (डे-नाइट) (एडिलेड)
दूसरा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर (मेलबर्न)
तीसरा टेस्ट: 7 से 11 जनवरी (सिडनी)
चौथा टेस्ट: 15 से 19 जनवरी (ब्रिस्बेन)