इंग्लैंड बनाम भारत: पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, जानें कारण
इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। सीरीज के पहले मैच से पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज का पहला मैच मिस कर सकते हैं। कोहली को ग्रोइन इंजरी हुई है और इसके कारण ही वह पहला मैच मिस कर सकते हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं है।
कोहली का कराया गया है स्कैन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के मुताबिक, कोहली को ग्रोइन इंजरी हुई है और उनके पहले मैच में खेलने को लेकर दुविधा बनी हुई है। क्रिकबज के मुताबिक, सूत्र ने बताया, "फिलहाल कोहली की चोट गंभीर नहीं लग रही है। मेडिकल टीम जांच कर रही है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था और इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही उनके खेलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।"
सोमवार को अधिकतर खिलाड़ियों ने नहीं किया अभ्यास
भारत ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था और फिर सोमवार को वे लंदन पहुंचे थे। टीम मैनेजमेंट ने सोमवार को ट्रेनिंग अनिवार्य नहीं किया था और इसी कारण आखिरी टी-20 में खेलने वाले खिलाड़ियों ने अभ्यास नहीं किया था। शिखर धवन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन और मोहम्मद सिराज ने द ओवल में अभ्यास किया था। इनमें से अधिकतर खिलाड़ी टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे।
लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच कोहली को मिला है कप्तान रोहित का साथ
कोहली लगातार कुछ समय से बड़ा स्कोर बना पाने में असमर्थ रहे हैं और इस बीच कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर करने की बात कही है। हालांकि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली का समर्थन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 के बाद रोहित ने कहा था कि मैदान के बाहर की चीजों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है और वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना जानते हैं।
इस साल वनडे में ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने इस साल केवल छह वनडे मुकाबले ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.66 की औसत के साथ केवल 142 रन बनाए हैं। कोहली ने इन छह में से दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। दो बार वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। भारत के लिए इस साल वनडे में सबसे अधिक रन ऋषभ पंत ने बनाए हैं। पंत ने दो अर्धशतकों के साथ छह मैचों में 186 रन बनाए हैं।