विराट कोहली के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1,500 वनडे रन पूरे, शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (101*) ने एक और उपलब्धि हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में 97 रन बनाते ही उनके दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ वनडे में 1,500 वनडे रन पूरे हुए।
वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने इस टीम के खिलाफ 2,001 रन बनाए थे।
आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले सभी टीमों के बल्लेबाजों की सूची में भी शीर्ष पर सचिन ही हैं।
इसके अलावा दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 48 मैच की 48 पारियों में 39.97 की औसत से 1,879 रन बनाए थे।
फेहरिस्त में तीसरे पर कुमार संगाकारा (1,789), चौथे पर स्टीव वॉ (1,581), 5वें पर शिवनारायण चंद्रपॉल (1,559) हैं।
अब विराट भी इस सूची में शामिल हो गए हैं।
प्रदर्शन
मौजूदा विश्व कप में विराट का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में विराट का शानदार प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में वह 55 रन बनाकर नाबाद रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ 16 रन ही बना सके थे।
इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 103*, न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला था और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 88 रन जड़े थे।