विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल हुए पूरे, जानिए उनके 15 प्रमुख रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं।
कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (वनडे) किया था।
उस मैच में ओपनिंग करते हुए कोहली ने 22 गेंदों पर 12 रन बनाए थे। आज कोहली की गिनती क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में होती है।
आइए कोहली के 15 रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
#1-3
वनडे में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक जमाने का रिकॉर्ड
1. कोहली विश्व क्रिकेट में लगातार 3 कैलेंडर वर्षों में 2,500 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। ऐसा उन्होंने 2016, 2017 से 2018 के दौरान किया था।
2. वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम ही दर्ज है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अब तक कुल 10 शतक लगाए हैं।
3. कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 20 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।
#4-6
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी
4. किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 558 रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज है। ये रन उन्होंने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज में बनाए थे।
5. कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 37 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर बाबर आजम (30) हैं।
6. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने सबसे ज्यादा 15 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार भी जीते हैं।
#7-9
लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज
7. कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शून्य गेंद पर विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उनके करियर की पहली गेंद वाइड थी और उस पर इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन स्टंप आउट हो गए थे।
8. दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली सबसे कम 348 पारियों में 50 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
9. कोहली ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर 17 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
#10-12
एक कैलेंडर वर्ष में 6 वनडे शतक जमाने वाले अकेले बल्लेबाज
10. कोहली एक कैलेंडर वर्ष में 11 पारियों में 1,000 वनडे रन बनाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर हैं। हाशिम अमला 15 पारियों में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
11. कोहली टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह महज 65 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे।
12. कोहली एक कैलेंडर वर्ष में 6 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं।
#13-15
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन
13. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सिर्फ विराट का औसत 50 से अधिक का है।
14. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली (4,008) के नाम दर्ज है। दूसरे नंबर पर भारत के ही रोहित शर्मा (3,853) हैं।
15. 34 साल के कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3,000 रन (81 पारी) और 3,500 रन (96 पारी) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।