Page Loader
टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली के 11,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
विराट कोहली टी-20 में 11,000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली के 11,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Oct 02, 2022
10:03 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहटी में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 237/8 का स्कोर बनाया। भारत से सूर्यकुमार यादव (61), केएल राहुल (57) और विराट कोहली (49*) ने उम्दा पारी खेली। इस बीच कोहली ने अपने टी-20 करियर में 11,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वह इस कीर्तिमान को हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस बीच कोहली द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

रिकॉर्ड

कोहली ने 337 पारियों में हासिल किया ये मुकाम

कोहली का टी-20 करियर अब तक शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 337 पारियों में 11,030 रन बना लिए हैं। वह इस आंकड़े को पार करने वाले भारत के पहले और विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली अब वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14,562), कीरोन पोलार्ड (11,915) और पाकिस्तान के शोएब मलिक (11,902) के बाद 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।

आंकड़े

विराट कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कोहली ने 109 मैचों (27 बार नॉट आउट) में कुल 3,712 रन बनाए हैं। कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में औसत 50.85 का और स्ट्राइक रेट 138.10 का है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली के नाम एक शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं और उनका उच्च स्कोर 122* रनों का है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली अब तक 331 चौके और 109 छक्के लगा चुके हैं।

रिकॉर्ड

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली के रिकॉर्ड

कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक अर्धशतक (33) जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक रन (3,712) और तीसरे सर्वाधिक चौके (331) मारने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 3,000 (81 पारी) और 3,500 रन (96 पारी) रन बनाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम दर्ज है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे अच्छा औसत कोहली (50.85) का है। (कम से कम 20 पारियां)