विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे, आज ही के दिन किया था डेब्यू
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके थे और उन्होंने 12 रन बनाए थे। अपने दूसरे वनडे में उन्होंने 37 और तीसरे एकदिवसीय में 25 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद विराट नहीं रुके और उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
विराट 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 501 मुकाबलों में 25,582 रन बनाए हैं। इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर (34,357), दूसरे पर कुमार संगाकार (28,016), तीसरे पर रिकी पोंटिंग (27,483) और चौथे पर महेला जयवर्धने (25,957) हैं। विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक (76) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में भी शीर्ष पर तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 664 मैच की 782 पारियों में 100 शतक लगाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने 111 टेस्ट की 187 पारियों में 49.29 की औसत और 55.23 की स्ट्राइक रेट से 8,676 रन बनाए हैं। उन्होंने 275 एकदिवसीय की 265 पारियों में 57.32 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 12,898 रन बनाए। इसके अलावा 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन बनाए हैं। विराट ने टेस्ट में 29, वनडे में 46 और टी-20 में 1 शतक जड़ा है।