टी-20 विश्व कप में 1,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस समय पर्थ में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह विश्व कप में 1,000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली आज बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इस बीच उन्होंने बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है।
उपलब्धि
टी-20 विश्व कप में 1,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने कोहली
कोहली विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हों। उनके अब इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 83.41 की अद्भुत औसत और 131.71 की स्ट्राइक रेट से 1,001 रन हो गए हैं। वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
बता दें टी-20 विश्व कप में कोहली से ज्यादा रन सिर्फ महेला जयवर्धने (1,016) के नाम है।
ट्विटर पोस्ट
BCCI का ट्वीट
1⃣0⃣0⃣0⃣ runs in the #T20WorldCup! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) October 30, 2022
Well done, @imVkohli! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/KBtNIjPFZ6 #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvSA pic.twitter.com/FZN7ZEICxr
आंकड़े
सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 104 पारियों में 52.27 की अविश्वसनीय औसत और 138.34 की स्ट्राइक रेट से 3,868 रन बना लिए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 122* रनों का है, जो इसी साल एशिया कप के दौरान आया था।
उन्होंने इस प्रारूप में अब तक एक शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं।
वहीं कोहली के बाद दूसरे सर्वाधिक रन रोहित शर्मा (3,809) ने नाम रन दर्ज हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
विश्व कप में सर्वाधिक अर्धशतक वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली ने विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक 12 अर्धशतक लगाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक हैं।
भारतीय कप्तान रोहित नौ अर्धशतकों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
टी-20 विश्व कप में कोहली के डेब्यू के बाद से, किसी अन्य बल्लेबाज ने छह बार से अधिक पचास प्लस स्कोर नहीं किए हैं।
कोहली विश्व कप में 89 चौके और 26 छक्के लगा चुके हैं।