WTC फाइनल: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के हैं करीब, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलने के लिए तैयार है। WTC 2021-23 के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। 7 जून से शुरू होने वाले इस खिताबी मुकाबले में भारत के विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5,000 रन पूरे करने के करीब हैं। इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जो कोहली बना सकते हैं।
55 रन और बनाते ही कोहली हासिल कर लेंगे ये उपलब्धि
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 92 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51 की औसत से 4,945 रन बनाए हैं। वह अगर WTC के फाइनल में 55 रन और बना लेते हैं तो कंगारू टीम के खिलाफ अपने 5,000 रन पूरे कर लेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा छूने वाले सचिन तेंदुलकर (6,707) के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट 2,000 रन पूरे कर लेंगे कोहली
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में 48.26 की औसत से 1,979 रन बनाए हैं। वह कंगारू टीम के खिलाफ अपने 2,000 टेस्ट रन भी पूरे कर सकते हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ 5वें बल्लेबाज बन सकते हैं। वह 21 रन और बनाते ही तेंदुलकर (3,630), वीवीएस लक्ष्मण (2,434), राहुल द्रविड़ (2,143) और चेतेश्वर पुजारा (2,033) की सूची में शामिल हो जाएंगे।
कोहली बन सकते हैं टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें भारतीय
अपने करियर में कोहली अब तक 108 टेस्ट की 183 पारियों में 48.93 की औसत और 55.32 की स्ट्राइक रेट से 8,416 रन बना चुके हैं। वह इस समय भारत की ओर से छठे सर्वाधिक टेस्ट वाले बल्लेबाज हैं। वह 88 रन और बनाते ही रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे। बता दें, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में लगभग 50 की औसत से 8,503 रन बनाए थे।
शतक बनाकर पोंटिंग और गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं कोहली
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 8 शतक लगाए हैं। अगर वह WTC फाइनल के दौरान एक शतक लगाने में कामयाब हो पाते हैं, तो रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, पोंटिंग और गावस्कर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में 8-8 शतक लगाए हैं। इनके अलावा स्टीव स्मिथ के भी 8 शतक हैं। बता दें, दोनों देशों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर (39 मैच, 11 शतक) के नाम है।