3 साल से टेस्ट में खामोश है कोहली और पुजारा का बल्ला, जानिए दोनों के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में भले ही भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में शानदार रहा हो, लेकिन टीम के 2 स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का बल्ला पिछले 3 साल से कुछ कमाल नहीं कर पा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2 टेस्ट मुकाबलों में भी दोनों ने अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। आइए दोनों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिछले 3 साल में कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
कोहली ने भारत के लिए पिछले 3 साल में टेस्ट क्रिकेट में 37 पारियां खेली हैं और 27.00 की औसत से सिर्फ 972 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है। इन 37 पारियों में उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल कोहली ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 25.33 की औसत से सिर्फ 76 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है।
पिछले 3 साल में कैसा रहा है चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन?
पुजारा ने भाारत के लिए पिछले 3 साल में 45 पारियां खेली हैं और 30.71 की औसत से 1,290 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 10 अर्धशतक और सिर्फ 1 शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। इस साल उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 19.00 की औसत से 38 रन बनाए हैं। 2021 में पुजारा खराब प्रदर्शन के कारण ही टीम से बाहर हुए थे। उन्होने 2021 में 14 मैच में 28.08 की औसत से 702 रन बनाए थे।
कोहली का ओवरऑल प्रदर्शन
कोहली ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं और 48.68 की औसत से 8,131 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 दोहरे शतक, 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। 271 वनडे मुकाबलों में कोहली के नाम 57.70 की औसत और 93.77 की स्ट्राइक रेट से 12,809 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के लिए उन्होंने 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनके नाम 4,008 रन दर्ज हैं।
पुजारा का टेस्ट करियर
पुजारा ने 100 टेस्ट में 44.07 की औसत से 7,052 रन बनाए हैं। उन्होंने 206 के उच्चतम स्कोर के साथ 19 शतक और 34 अर्धशतक जमाए हैं। वह भारत के 13वें सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। विश्व में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (200) के नाम दर्ज है। पुजारा ने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले हैं और 10.20 की औसत से 51 रन बनाए हैं।
इंदौर में खेलते नजर आएंगे दोनों खिलाड़ी
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेलेगी। इस मैच में दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं। भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है और ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली तीन टेस्ट सीरीज 2-1 के अंतर के साथ जीती थीं।