न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में टीम में ये तीन बदलाव कर सकते हैं विराट कोहली
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम टेस्ट शनिवार, 29 फरवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
इस सीरीज़ के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की यह पहली हार थी।
पहले टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ऐसे में कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव कर सकते हैं।
#1
पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को मिल सकता है मौका
वनडे सीरीज़ में बुरी तरह फ्लॉप रहने वाले युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट में भी फेल रहे। पहले टेस्ट में शॉ ने पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 14 रन बनाए।
शॉ की खराब फॉर्म को देखते हुए कप्तान कोहली दूसरे टेस्ट में शानदार फॉर्म में चल रहे पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं।
शुभमन ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ 83, 204* और 136 रनों की शानदार पारियां खेली थी।
#2
आर अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा की हो सकती है टीम में वापसी
पहले टेस्ट में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 29 ओवर में सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर सके थे। बल्लेबाज़ी में भी अश्विन का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अश्विन ने क्रमशः 0 और 4 रन बनाए थे।
ऐसे में दूसरे टेस्ट में पिच को देखते हुए कप्तान कोहली लेफ्ट आर्म आर्थोडोक्स स्पिनर रविंद्र जडेजा को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं।
वहीं जडेजा की टीम में आने से बल्लेबाज़ी भी मज़बूत हो जाएगी।
#3
मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को मिल सकता है मौका
बेसिन रिज़र्व में खेले गए पहले टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का प्रदर्शन भी काफी लचर रहा था। शमी पहली पारी में 23 ओवर में 91 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके थे।
शमी की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कप्तान कोहली क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे टेस्ट में शमी की जगह तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं।
उमेश अपनी गति से क्राइस्टचर्च की पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।
लेखा-जोखा
पहले टेस्ट में इस तरह हारी थी भारतीय टीम
वेलिंग्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 165 रन ही बना सकी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाकर 183 रनों की बढ़त हासिल की थी।
इसके जवाब में दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो जारी रहा और पूरी टीम 191 रनों पर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउथी ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए।