भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज़ में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में फतह हासिल करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सरज़मीन पर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ का पहला वनडे 14 जनवरी को मुंबई में, दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट में और तीसरा वनडे 19 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। आइये जानते हैं कि इस सीरीज़ में भारतीय कप्तान विराट कोहली कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
मौजूदा वक्त में वनडे क्रिकेट में विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं। इस फॉर्मेट की 233 पारियों में कोहली के नाम 59.84 की औसत से 11,609 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 131 रन बनाकर कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पाकिस्तान के इंज़माम उल हक (11,739) को पीछे छोड़ छठे नंबर पर पहुंच सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन के नाम इस फॉर्मेट में 49 शतक हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली 43 शतकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा नौ शतक लगाए हैं। वहीं, कोहली के नाम वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ शतक हैं। आगामी वनडे सीरीज़ में कोहली सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 रन पूरे कर सकते हैं कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट की 35 पारियों में कोहली के नाम 1,727 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज़ में कोहली 273 रन बनाकर 2,000 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं। अगर कोहली ऐसा कर लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पांचवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (3,077) और रोहित शर्मा (2,037) यह कारनामा कर चुके हैं।
घर में 5,000 रन पूरे कर सकते हैं किंग कोहली
घर में खेलते हुए वनडे क्रिकेट की 89 पारियों में कोहली के नाम 60.80 की औसत से 4,682 रन हैं। कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 318 रन बनाते हैं, तो वह वनडे में घर पर खेलते हुए 5,000 रन पूरे कर सकते हैं।