
विराट कोहली टी-20 विश्व कप में कर सकते हैं ओपनिंग, बतौर सलामी बल्लेबाज ऐसे हैं आंकड़े
क्या है खबर?
इस साल जून में टी-20 विश्व कप शुरू होना है, जिसके लिए अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से टीम का ऐलान होना बाकी है।
इस बीच खबर है कि विराट कोहली इस टूर्नामेंट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल सकते हैं। ऐसे में कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकती है।
इस बीच कोहली के बतौर सलामी बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके हैं कोहली
कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 9 मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज हिस्सा लिया है, जिसमें 57.14 की औसत और 161.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 400 रन अपने नाम किए हैं।
वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 117 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 51.75 की औसत और 138.15 की स्ट्राइक रेट से 4,037 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक भी लगाए हैं।
शतक
सलामी बल्लेबाज के रूप में कोहली ने लगाया है इकलौता शतक
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने अपना इकलौता शतक सलामी बल्लेबाज के रूप में लगाया है।
उन्होंने 2022 में खेले गए एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
उन्होंने दुबई में खेले गए उस मैच में 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 12 चौके और 6 छक्के निकले थे।
उनकी स्ट्राइक रेट 200 की रही थी। भारतीय टीम को उस मैच में 101 रन से शानदार जीत मिली थी।
आंकड़े
शानदार रहा है टी-20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन
कोहली ने टी-20 क्रिकेट करियर में भी रनों का अम्बार लगाया हुआ है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 114 मैच खेले हैं, जिसमें 46.02 की औसत और 138.39 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,372 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 9 शतक और 30 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 रन रहा है।
वह अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 12,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
IPL
कोहली के IPL के आंकड़ों पर एक नजर
कोहली ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर में ज्यादातर मैच बतौर सलामी बल्लेबाज ही खेले हैं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी लीग में 105 मैचों में पारी की शुरुआत की, जिसमें 136.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,972 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। ये रन उन्होंने 45.13 की औसत के साथ बनाए।
वह IPL में अब तक 45.13 की औसत के साथ सर्वाधिक 7,624 रन बना चुके हैं।
पोल