टी-20 विश्व कप में ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। भारत को आगामी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलना है। इस बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। उनका हालिया फॉर्म शानदार चल रहा है और वह इसे विश्व कप में भी बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें कोहली टी-20 विश्व कप में तोड़ सकते हैं।
टी-20 विश्व कप में 1,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं कोहली
कोहली अब तक भारत की ओर से चार टी-20 विश्व कप का हिस्सा रहे हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके नाम 21 मैचों में 845 रन दर्ज हैं। वह आगामी विश्व कप में 1,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं। हालांकि, कोहली को इस उपलब्धि तक पहुंचने में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से चुनौती मिलेगी, जिन्होंने 847 रन बनाए हुए हैं।
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
कोहली इस समय विश्व कप के इतिहास में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में महेला जयवर्धने (1,016), क्रिस गेल (965), तिलकरत्ने दिलशान (897) और रोहित (847) हैं। कोहली का जिस तरह का हालिया फॉर्म रहा है, उससे ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि वह जयवर्धने की रन रन संख्या को लांघ सकते हैं। इस रेस में भी रोहित से उन्हें चुनौती मिल सकती है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 50.84 की औसत से 3,712 रन बना लिए हैं। वह फिलहाल रोहित (3,737) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में कोहली के पास 4,000 रन पूरा करने का मौका होगा और वह इस आंकड़े तक सबसे पहले पहुंच सकते हैं। कोहली को अपने 4,000 रन पूरा करने के लिए 288 रनों की दरकार है।
विश्व कप में सर्वाधिक अर्धशतक वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली ने विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक 10 अर्धशतक लगाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (9) इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। भारत के ही रोहित आठ अर्धशतकों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। टूर्नामेंट में कोहली के डेब्यू के बाद से, किसी अन्य बल्लेबाज ने पांच बार से अधिक पचास प्लस स्कोर नहीं किए हैं।